बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय फिल्मों से दूर चल रही हैं. एक्ट्रेस शादी के बाद से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. प्रोडक्शन की फील्ड में तो वे सक्रिय हैं मगर एक्टिंग में अभी भी वे हाथ नहीं आजमा रहीं.
वे भले ही कुछ एड्स का हिस्सा रही हैं मगर पिछले 2-3 सालों से एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरा बनाई हुई है. एक तरफ कोरोना भी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस को मां बने हुए भी अभी कुछ समय ही बीता है और वे अपने जीवन के इस खास मोमेंट्स को भी खूब एंजॉय कर रही हैं.
अनुष्का शर्मा इनदिनों यूके में हसबेंड विराट कोहली के साथ हैं. दरअसल भारतीय टीम को यूके में इंग्लैंड से अभी सीरीज खेलनी है. इसी सिलसिले में टीम के कई सारे सीनियर खिलाड़ी वहीं पर हैं. अनुष्का और विराट भी इस दौरान यूके में हैं.
अनुष्का फ्री टाइम को एंजॉय कर रही हैं और यूके डाइरीज से कई सारी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने कैजुअल आउटफिट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इस दौरान वे ब्लैक टीशर्ट और लूज ब्लू जीन्स में नजर आ रही हैं. अनुष्का ने अपने बाल खुले रखे हैं और इसी के साथ वे हमेशा की तरह अपने हंसमुख अंदाज में नजर आ रही हैं. अनुष्का ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में 🦋🦋🦋 बटरफ्लाई इमोजी शेयर किया.
बता दें कि इससे पहले अनुष्का ने के एल राहुल-आथिया शेट्टी, इशांत शर्मा-प्रतिमा शर्मा और उमेश यादव-तान्या वाधवा संग अपनी फोटोज शेयर की थी. बेबी वामिका भी इस तस्वीर का हिस्सा बनी थी.
अनुष्का शर्मा ने साल 2021 में एक बेटी को जन्म दिया और उसका नाम वामिका रखा. वामिका बेहद क्यूट हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए सभी बहुत बेकरार रहते हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. पॉवर कपल की शानदार बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में बनी रहती है. जहां एक तरफ विराट अपनी वाइफ अनुष्का की और उनके काम की तारीफ करते नजर आते हैं वैसे ही अनुष्का भी अपने हबी का कोई भी मैच मिस नहीं करतीं. वे कई सारे ऑकेजन पर पवेलियन में भी मौजूद रहती हैं और विराट को चीयर करती नजर आती हैं.
फोटो क्रेडिट- @anushkasharma / instagram