बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में गैब्रिएला ने फैंस संग बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि वह बॉडी शेमिंग का शिकार बन चुकी हैं. उन्होंने एक फैन के सवाल के जवाब में इस बारे में बताया.
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान इस बारे में बताया. एक यूजर ने गैब्रिएला से पूछा कि क्या आपको कभी बॉडी कॉन्फिडेंस या इमेज को लेकर स्ट्रगल करना पड़ा था?
इस सवाल के जवाब में गैब्रिएला ने कहा कि, ‘फैशन इंडस्ट्री आज जितनी डायवर्स है उतनी पहले नहीं हुआ करती थी. मुझे कहा जाता था कि मैं लंबी नहीं हूं. मेरे हिप्स कुछ ज्यादा ही बड़े हैं और मेरी थाई मोटी है. उन सभी चीजों के बारे में मुझे बोला गया जो उन्हें पसंद नहीं आई थीं. मुझे इन चीजों को लेकर खुद को आंकने की आदत से बहुत लम्बे समय बाद छुटकारा मिला था.'
गैब्रिएला से कई यूजर्स ने उनकी दमकती स्किन के राज भी पूछा. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘शराब से दूरी, खूब सारी नींद और नियमित कसरत ही मेरी दमकती स्किन का राज है. हालांकि प्रेगनेंसी के चलते फिलहाल मुझे स्किन में थोड़ा पिगमेंटेशन है’.
इसके अलावा इस इंस्टाग्राम सेशन में एक और मजेदार वाकया भी हुआ. एक यूजर ने गैब्रिएला से उनके बेटे एरिक को अडॉप्ट करने की मांग कर डाली. इसके जवाब में गैब्रिएला ने कहा, ‘नहीं, मैं उसके लिए पागल हूं’. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एरिक पूरा समय उन्हें एंटरटेन करता रहता है.
सेशन के दौरान कुछ यूजर्स ने गैब्रिएला से अर्जुन रामपाल संग उनकी फेवरेट तस्वीर शेयर करने के लिए भी कहा. ऐसे में उन्होंने अपनी और अर्जुन की फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है. इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स लिव इन पार्टनर्स हैं. दोनों ने साल 2019 में बेटे एरिक का दुनिया में स्वागत किया था. उस समय खबर आई थी कि गैब्रिएला ने 12 दिनों में अपने प्रेग्नेंसी वेट को घटाया था. हालांकि बाद में गैब्रिएला ने इसे झुठला दिया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें अपने असली वजन तक पहुंचने में दो साल लगे थे.
Photo Source: Gabriella Demetriades Official Instagram