करीना कपूर के कजिन अरमान जैन मालदीव में अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर करीना ने बेटे तैमूर के साथ उनके मामा अरमान की एक फोटो शेयर की है. अपने और तैमूर की तरफ से करीना ने अरमान को बर्थडे विश किया है. तस्वीर में अरमान और तैमूर की क्यूट बॉन्डिंग देखी जा सकती है. आइए देखें दोनों की बॉन्डिंग और भी तस्वीरों में.
करीना ने अरमान और तैमूर की ये प्यारी फोटो शेयर की है. इसमें तैमूर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट लेकर बड़े खुश नजर आ रहे हैं. वहीं उनके मामा अरमान उसके साथ बैठकर उसके इस काम में उसे सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
तैमूर और मामा अरमान की यह फोटो भी उसी वक्त की है, जब तैमूर अपने खेल में मशगूल थे. कुर्ता पैजामा पहने तैमूर इसमें बेहद प्यारे लग रहे हैं.
दोनों के वीडियोज भी काफी वायरल हो चुके हैं. भांगड़ा करते हुए अरमान के साथ तैमूर की एक वीडियो फैंस द्वारा बहुत पसंद की गई थी.
बचपन से ही तैमूर सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित स्टारकिड रहे हैं. उनके घरवालों के लिए भी वे किसी सुपरस्टार से कम नहीं रहे. अरमान के साथ नन्हें तैमूर की यह मोनोक्रोम फोटो भी शानदार है.
पहले भी अरमान और तैमूर की बॉन्डिंग तस्वीरों में देखी जा चुकी है. तैमूर की बचपन की फोटोज में उनके मामा अरमान का यह एक्सप्रेशन भी काफी क्यूट है.
अपने सभी मामाओं के साथ तैमूर. इसमें अरमान, आदर और रणबीर कपूर भी साथ नजर आ रहे हैं.
तैमूर को प्यार से घर में सभी टिम टिम कहकर बुलाते हैं. इस तस्वीर में अरमान को कुछ खिलाते हुए नन्हें तैमूर की क्यूटनेस देखने लायक है.