बॉलीवुड स्टार किड्स का अपना ही जलवा है. फिल्मों में आने से पहले ही फैन्स के बीच इनका दबदबा नजर आता है. सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग ये रखते हैं. कुछ स्टारकिड्स को इंडस्ट्री में कामयाबी मिली, तो कुछ फेल रहे, इन्हीं में से एक सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का नाम है.
अथिया शेट्टी आजकल क्रिकेटर केएल राहुल संग अपनी लव स्टोरी और शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. पिछले तीन साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अथिया शेट्टी को कई बार केएल राहुल संग क्रिकेट मैच और वेकेशन पर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है.
अथिया शेट्टी की डेब्यू फिल्म रही 'हीरो'. इस फिल्म में अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी.
इसके बाद अथिया शेट्टी फिल्म 'मुबारकां' में नजर आईं, जिसमें इन्होंने अर्जुन कपूर, अनिल कपूर और इलियाना डिक्रूज संग स्क्रीन शेयर की. इस फिल्म में जितनी बड़ी स्टार कास्ट रखी गई, उतनी ही बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फेल रही.
अथिया शेट्टी 'नवाबजादे', 'मोतीचूर चकनाचूर' और 'तड़प' में भी नजर आईं, लेकिन दर्शकों पर अपना जादू किसी भी फिल्म में नहीं चला पाईं. पांचों फिल्म में यह फेल रहीं. स्टार किड होने के बावजूद यह ऑडियन्स के बीच अपना नाम नहीं बना सकीं.
अथिया शेट्टी का जन्म 5 नवंबर 1992 को हुआ था और उनकी उम्र 29 साल है. अथिया शेट्टी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडेमी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके साथ ही वह एक टैलेंटेड डांसर भी हैं. अथिया ने मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा से ट्रेनिंग ली है.
मुंबई में जन्मी अथिया शेट्टी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, लेकिन देखा जाए तो उनका यह सपना सच तो हुआ, लेकिन अधूरा रह गया, क्योंकि दर्शकों के बीच वह अपनी उस तरह से पहचान नहीं बना सकीं.
अथिया शेट्टी फेमस स्टार सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी हैं. एक्ट्रेस का एक भाई है, जिसका नाम अहान शेट्टी है. अहान शेट्टी भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और फिल्मों में एक्टिंग कर रहे हैं. साल 2021 में इनकी फिल्म 'तड़प' रिलीज हुई, जिसका प्रमोशन सलमान खान ने किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह ढेर हो गई.
अथिया शेट्टी मॉडलिंग में ज्यादा जानी जाती हैं. इस प्रोफेशन से वह अच्छा खासा कमा भी लेती हैं. अथिया शेट्टी, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम