एक्टर आयुष्मान खुराना का फिल्मी करियर बुलंदियों पर चल रहा है. लगातार हिट दे रहे आयुष्मान सभी के फेवरेट बन चुके हैं और उन से सुपरहिट फिल्म्स की दरकार लाजिमी लगने लगी है.
लेकिन जितने सफल आयुष्मान हो रहे हैं, उतना ही सख्त उनका रवैया भी होता दिख रहा है. खबरों के मुताबिक आयुष्मान फिल्म साइन करने से पहले एक और क्लॉज जोड़ने वाले हैं.
वे अपनी अपकमिंग फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को ओटीटी पर रिलीज करने के मूड में नहीं है. उन्होंने मेकर्स के सामने ये बात स्पष्ट कर दी है. वे अपनी इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ बड़े पर्दे पर रिलीज होता देखना चाहते हैं.
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक आयुष्मान अपने हर प्रोजोक्ट को साइन करने से पहले ये जानना चाहते हैं कि उनकी वो फिल्म ओटीटी के लिए बन रही है या फिर बड़े पर्दे के लिए.
कहा जा रहा है कि आयुष्मान को डिजिटल स्टार बनने में कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन वे चाहते हैं कि कंटेंट के हिसाब से ये तय हो कि फिल्म को ओटटी रिलीज मिलनी चाहिए या फिर बड़े पर्दे पर.
चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म की बात करें तो आयुष्मान लंबे समय से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म को जून में रिलीज करने की तैयारी है. इस फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाएगा.
मालूम हो कि आयुष्मान की तरफ से ऐसा रवैया हैरान नहीं करता है. उनकी पिछली रिलीज गुलाबो सिताबो को पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होना था. लेकिन बाद में कोरोना को देखते हुए मेकर्स ने ओटीटी पर रिलीज किया. उस वजह से फिल्म को नुकसान उठाना पड़ा.
अब भविष्य में इन्हीं मुसीबतों से दूर रहने के लिए आयुष्मान ऐसा क्लॉज ला रहे हैं. वे मेकर्स संग हर मुद्दे पर स्पष्ट बातचीत चाहते हैं और सभी काम प्लान के मुताबिक ही करना चाहते हैं.
Photo Credit- Ayushmann Instagram