Advertisement

बॉलीवुड

इरफान खान का बेटा, संजय कपूर की बेटी, 2021 में इन पांच स्टारकिड्स की सरप्राइज एंट्री, बड़े सितारे कर रहे हैं लॉन्च

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • 1/6

कोरोना पैन्डेमिक की वजह से पिछले साल बॉलीवुड में नई फिल्मों की रिलीज पर ग्रहण लग गया था. लेक‍िन इस साल 2021 की शुरुआत से ही कई नई फिल्मों की रिलीज का सिलसिला जारी रहा. फिल्मों के साथ-साथ नए चेहरों ने भी इंडस्ट्री में कदम रखे. इस साल फिल्मी बैकग्राउंड से जुड़े पांच स्टारकिड्स ने बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. आइए जानें कौन हैं ये.

  • 2/6

बाब‍िल खान 

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाब‍िल खान ने हाल ही में अपनी पहली बॉलीवुड मूवी का ऐलान कर लोगों को सरप्राइज कर दिया. बाब‍िल अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म 'Qala'  में नजर आएंगे. उनके अलावा इस फिल्म में बुलबुल फेम एक्ट्रेस तृप्त‍ि डिमरी भी हैं. फिल्म से बाब‍िल और तृप्त‍ि का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. 

  • 3/6

आदर जैन 

आदर जैन ने साल 2017 में कैदी बैंड से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था लेक‍िन यह फिल्म बुरी तरह पिट गई थी. फिल्म कब आई और कब गई इसका पता ही नहीं चला. अब तीन साल बाद आदर ने हैलो चार्ली मूवी से कमबैक किया है. 9 अप्रैल को आदर जैन की फिल्म हैलो चार्ली रिलीज हुई है. फिल्म में उनके अलावा जैकी श्रॉफ, श्लोका पंड‍ित और एलनाज नरौजी भी साथ नजर आए. फिल्म का निर्देशन पंकज सारस्वत ने जबकि फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने इसका प्रोडक्शन किया है.
 

Advertisement
  • 4/6

राजवीर देओल 

सनी देओल के बेटे राजवीर देओल भी जल्द ही बड़े पर्दे पर देओल पर‍िवार को आगे ले जाते नजर आएंगे. कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर राजवीर की फोटो शेयर कर बताया था कि राजवीर बहुत जल्द राजश्री प्रोडक्शंस तले अवनीश बड़जात्या के डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू से फिल्मों में अपने कर‍ियर की शुरुआत करने वाले हैं. 

  • 5/6

इसाबेल कैफ 

कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ भी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में अपना सफर शुरू कर चुकी हैं. 12 मार्च को थ‍िएटर्स में रिलीज फिल्म टाइम टू डांस से इसाबेल ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में वे सूरज पंचोली के अपोजिट कास्ट की गई थीं. टाइम टू डांस का निर्देशन स्टैनली डिकोस्टा ने और इसका प्रोडक्शन लिजेल डीसूजा ने किया है. अभी ऑड‍ियंस ने इसाबेल को ठीक से जाना भी नहीं है कि उनके पास कई और फिल्मों की लाइन लगी है. इसाबेल, आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'Kwatha' और पुलक‍ित सम्राट के साथ सुस्वागतम खुशामदीद में भी काम कर रही हैं. 

  • 6/6

शनाया कपूर 

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के फिल्मों में आने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे. इस बीच शनाया ने 22 मार्च को सोशल मीड‍िया पर बताया कि वे करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा मूवीज के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली हैं. कई स्टारकिड्स को लॉन्च कर चुके करण जौहर अब शनाया को फिल्मों में लाने वाले हैं.  

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement