एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर स्पेन में वेकेशन मना रही हैं. उनकी छोटी बहन समीक्षा पेडनेकर भी साथ हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी हॉलिडे से जुड़े अपडेट्स दे रही हैं.
हाल ही में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर बिकिनी में दो फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में वो प्रिंटेड बिकिनी पहने पोज देती दिख रही हैं. उनका ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है.
बिकिनी के साथ उन्होंने स्लिंग बैग, सन ग्लासेज और गोल्ड ईयररिंग भी कैरी किए. अपने लुक को पूरा करने के लिए भूमि ने न्यूड मेकअप कैरी किया. एक्ट्रेस की फोटोज छाई हुई हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. वो आनंद एल राय की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम है रक्षाबंधन. हाल ही में उन्होंने फिल्म का शूट रैपअप किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी उनके साथ हैं.
इसके अलावा वो राजकुमार राव के साथ फिल्म बधाई दो में दिखेंगी. हर्षवर्धन कुलकर्णी इसके डायरेक्टर हैं. भूमि मिस्टर लेले में भी नजर आएंगी. विक्की कौशल इसमें उनके अपोजिट हैं.
इससे पहले फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप में विक्की और भूमि की जोड़ी दिखी थी. इस फिल्म में भूमि का रोल बहुत ज्यादा नहीं थी,लेकिन अहम था.
इसके अलावा वो कार्तिक के साथ पति पत्नी और वो में भी काम कर चुकी हैं. इसमें भूमि और कार्तिक पति-पत्नी के रोल में थे. वो हॉरर फिल्म दुर्गामति में भी नजर आई थी.
फोटोज- भूमि पेडनेकर इंस्टाग्राम