Advertisement

बॉलीवुड

जश्न या वेकेशन के मूड में नहीं भूमि, नए साल पर शुरू की बधाई दो की शूटिंग

aajtak.in
  • 01 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने नए  साल की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की है. उन्होंने कोई बड़ा जश्न भी नहीं किया है और वे किसी वेकेशन पर भी नहीं हैं, लेकिन फिर एक्ट्रेस के मुताबिक उनकी इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी.

  • 2/8

भूमि ने नए साल पर अपनी सबसे बड़ी फिल्म बधाई दो पर काम शुरू कर दिया है. वे फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून रवाना हो चुकी हैं. एक्ट्रेस एक जनवरी से ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.

  • 3/8

उनकी नजरों में साल के पहले ही दिन काम करना अच्छा अहसास है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है- मैंने एक जनवरी को बधाई दो की शूटिंग  शुरू कर दी है. इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती.

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस के मुताबिक पहले ही दिन यूं काम पर जाना उन्हें काफी  उत्साहित कर रहा है. वे अपनी बधाई दो की पूरी टीम से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं. उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वे अब मुंबई के बाहर भी कदम रख पाएंगी.

  • 5/8

भूमि बताती हैं कि देहरादून उनके दिल के काफी करीब है. उन्होंने कई साल पहले दम लगाके हईशा की शूटिंग यहां पर की थी. अब वे बधाई दो की पूरी शूटिंग भी इन पहाड़ों के बीच करने जा रही हैं.

  • 6/8

मालूम हो कि भूमि पेडनेकर को साल 2020 में कई फिल्मों में देखा गया. पिछली बार वे फिल्म दुर्गामती में नजर आईं. फिल्म को निगेटिव फीडबैक मिला और दर्शकों ने भी इसे सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisement
  • 7/8

वहीं इस साल भूमि ने डॉली-किट्टी और वो चमकते सितारे में भी काम किया. फिल्म को रिव्यू जरूर मिक्स मिले, लेकिन फैन्स को एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस बढ़िया लगी.

  • 8/8

अब सभी भूमि और राजकुमार की बधाई दो देखने के लिए उत्साहित हैं. बधाई दो आयुष्मान की सुपरहिट फिल्म बधाई हो की सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं.

Photo Credit- Bhumi Pednekar Instagram
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement