बिग बॉस सीजन 14 में बतौर कपल एंट्री लेने वाले अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने अब तक बढ़िया गेम दिखाया है. दोनों के बीच तालमेल भी दिखा है और गेम भी समझादारी से खेला गया है.
लेकिन कुछ समय से इस पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आती दिख रही है. लगातार कई मौकों पर अभिनव और रुबीना के बीच झगड़े हो रहे हैं. छोटी-छोटी बातों पर बड़ी बहस होती दिख रही हैं.
अब एक बार फिर अभिनव शु्क्ला और रुबीना दिलैक के बीच जोरदार बहस छिड़ गई है. इस बहस की वजह बनी है अली गोनी की रुबीना दिलैक संग दोस्ती. कुछ दिनों से जिस अली गोनी को अभिनव पसंद नहीं कर रहे हैं, उसके साथ रुबीना की बढ़िया बॉन्डिंग बैठ रही है.
लेकिन अब इसी दोस्ती ने अभिनव को नाराज कर दिया है. वे जिस तरह की बातें कह रहे हैं उसे देख तमाम दर्शक यही समझ रहे हैं कि अभिनव, रुबीना पर शक कर रहे हैं.
रुबीना से बातचीत के दौरान अभिनव कह रहे हैं- तू क्यों अंदर बैठकर हंस रही है अली के साथ. वो दस बार थूक कर गया है मेरे सामने, उसने मेरा अपमान किया है.
लेकिन रुबीना को अभिनव का ये स्टैंड समझ से परे लगता है और वे इस बातचीत में जैस्मिन भसीन की एंट्री करवा देती हैं. रुबीना की नजरों में अभिनव भी जैस्मिन से खूब बातें किया करते थे.
ये सुन अभिनव का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया और वे इस बात से नाराज दिखे कि रुबीना ने जैस्मिन संग उनकी बॉन्डिंग पर सवाल उठा दिए. एक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि जैस्मिन ने कभी भी रुबीना संग बदतमीजी से बात नहीं की थी, ऐसे में उनका बात करना जायज था.
लेकिन रुबीना अपने स्टैंड पर कायम रहीं और उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी नजरों में जैस्मिन उनसे काफी बदतमीजी से ही बात करती है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि इतना कुछ होने के बावजूद भी वे जैस्मिन से बात करते रहते थे.
Photo Credit- Rubina Instagram