बिपाशा बसु बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने शानदार आइटम सॉन्ग्स और रोल्स के लिए जानी जाती हैं. मगर मौजूदा समय में वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस घूमते हुए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
पिछले कुछ समय से तो ऐसी अफवाहें भी सुनने में आ रही हैं कि बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं. अभी तक तो एक्ट्रेस ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था मगर अब अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बिपाशा ने रिएक्ट कर दिया है.
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा कि- मेरी फैमिली लाइफ मेरे लिए काफी ज्यादा महत्व रखती है. मुझे पता है कि मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर हर तरफ बातें चल रही हैं. ऐसा तब-तब देखने को मिलता है जब मेरा वजन बढ़ जाता है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान बिपाशा ने कहा कि- मुझे पता है कि मैं फिटनेस की एंबेसडर हूं. मगर मेरे जीवन में ऐसा वक्त भी आता है जब मैं अपनी फिटनेस के बारे में जरा कम सोचकर खुलकर जीवन जीने के बारे में भी सोचती हूं. मगर इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अस्वस्थ हो गई हूं. मगर कयास हमेशा ऐसे ही लगाए जाते हैं जैसे मैं मां बनने वाली हूं और मेरे पेट में बच्चा है.
बिपाशा को मगर इस बात से गुस्सा नहीं आता क्योंकि उन्हें पता है कि लोग इस बात को लेकर कितना एक्साइटेड हैं और उनके शुभचिंतक हैं. करण और बिपाशा की शादी को 5 साल के करीब हो भी चुके हैं. ऐसे में इन अफवाहों का बिपाशा पर गलत असर नहीं पड़ता है.
मेरे फैंस मेरी फैमिली के बारे में सोच रहे हैं. ये एक प्यारी बात है. मगर ऐसा अगर होना होगा तो होगा ही. लोग मेरे बारे में कुछ बुरा नहीं सोच रहे. वे अंदाजा लगा रहे हैं और ये एक स्वाभाविक सी बात है. मगर फिलहाल तो मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.
बता दें कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने साल 2016 में शादी की थी. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. शादी करने के बाद बिपाशा बसु ने भी बॉलीवुड से दूरी बना ली. उनकी कोई भी फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है. हालांकि वे वेब प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं.
फोटो क्रेडिट- @bipashabasu