बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री और खूबसूरत बॉन्ड फैंस को खूब पसंद आता है.
बिपाशा इन दिनों पति करण और अपनी लाडली बेटी देवी संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
बीच पर बिपाशा प्रिंटेड मोनोकनी पहने जलवा बिखेरती नजर आईं. ओपन हेयर और सनग्लासेस लगाकर बिपाशा ने स्वैग के साथ पोज दिए. वो काफी स्टनिंग लगीं.
एक तस्वीर में करण सिंह ग्रोवर अपनी पत्नी को गाल पर Kiss करते दिखे, जबकि बिपाशा मुस्कुराकर कैमरे को देखकर पोज देती नजर आईं. तस्वीर में बिपाशा का ग्लो देखने लायक है.
एक दूसरी तस्वीर में बिपाशा और करण खूबसूरत वादियों के बीच अपनी नन्ही बेटी को Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं. देवी भी अपने मम्मी-पापा के साथ फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं.
बिपाशा और करण का रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- ऑल टाइम डीवा बिपाशा. दूसरे ने लिखा- फेवरेट कपल. अन्य ने लिखा- गॉर्जियस.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. वो आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'वेलकम टू न्यू यॉर्क' में दिखी थीं, जिसमें उनका सिर्फ कैमियो था. वहीं, करण सिंह ग्रोवर आखिरी बार फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे.
(Photos Credit: Bipasha Basu Instagram)