Advertisement

बॉलीवुड

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये हैं बॉडी डबल्स आर्टिस्ट, किसी की मजबूरी, तो किसी सपना हुआ पूरा

नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • 1/13

पिछले दिनों ही एक्टर मिजान जाफरी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कबूली थी कि वे पद्मावत की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह का बॉडी डबल बने थे. दरअसल मिजान की कद-काठी रणवीर से मिलती-जुलती है. बॉडी डबल्स की फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से डिमांड रही है. शाहरुख, सलमान से लेकर कई एक्टर्स का काम इन बॉडी डबल के बिना काम नहीं चल पाता है. आईए हम मिलाने जा रहे हैं, बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही फेमस बॉडी डबल एक्टर से, जो एक लंबे समय से अपने एक्टर संग जुड़े हैं. साथ ही ये बॉडी डबल हमसे शेयर करने जा रहे हैं कुछ दिलचस्प किस्से.

  • 2/13

शाहरुख के लिए थ्री इन वन पैकेज हैं ये बॉडी डबल

प्रशांत इंडस्ट्री के टॉप बॉडी डबल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. प्रशांत ओम शांति ओम के वक्त से ही किंग खान की बॉडी डबल करते आ रहे हैं. आजतक से बातचीत के दौरान प्रशांत ने बताया, मैं इंडस्ट्री का न केवल बॉडी डबल आर्टिस्ट हूं, बल्कि मैं लुक अलाइक और स्टंट मैन भी हूं. कह लें कि थ्री इन वन का पैकेज है.

 

  • 3/13

शाहरुख के साथ अपनी ट्यूनिंग पर प्रशांत बताते हैं, मैं शुक्रगुजार हूं कि शाहरुख ने मुझे वो ट्रीटमेंट दिया है. वे मेरे परिवार वालों का भी भरपूर ध्यान रखते हैं. उनके साथ शूटिंग करने का अपना ही मजा है. आज जो भी हूं, किंग खान की बदौलत ही तो हूं. बता दें, प्रशांत एक शिफ्ट का 15 से 20 हजार रुपये चार्ज करते हैं.

Advertisement
  • 4/13

बच्चों की भूख के आगे जान कुर्बान

मुस्कान इस इंडस्ट्री में बतौर जुनियर आर्टिस्ट आई थीं. इसी बीच एक स्टंटमैन के कहने पर मुस्कान ने बॉडी डबल का ऑफर स्वीकारा था. आज मुस्कान विपाशा बासु, प्रियंका चोपड़ा, सोहा अली खान जैसे कई एक्ट्रेसेज की बॉडी डबल कर चुकी हैं. मुस्कान बताती हैं, एक बॉडी डबल के रूप में उन्होंने कई सारे स्टंट किए हैं. अपने पहले स्टंट को याद करते हुए मुस्कान बताती हैं, मुझे पहली बार मास्टर ने चलती ट्रेन से कुदने को कहा था. यह सोचकर ही मेरी जान निकल गई थी, लेकिन मजबूरी क्या न करवाए. .

  • 5/13

मुस्कान आगे कहती हैं, अब मेरे लिए ट्रेन से कूदन, आग से खेलना और, एक्शन करना आम बात हो गई है. कई बार मेरे परिवार वाले कहते हैं कि तुम लड़की हो ये सब छोड़ दो. मेरे दो बच्चे हैं और मेरे पति ने हमें छोड़ दिया है. अब ऐसे में अगर बच्चों की भूख के लिए अपनी जान भी कुर्बान करनी पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटने वाली

  • 6/13

सपने में नहीं सोचा था कि प्लेन से सफर करूंगी

नाज पिछले 6 साल से बॉडी डबल का काम कर रही हैं. नाज ने अब तक टॉप की सभी एक्ट्रेसेज का बॉडी डबल कर चुकी हैं. ऐसे में नाज कहती हैं, मुझे बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में लोग जानने लगे हैं. मैं हर तरह के स्टंट करने में माहिर हूं. चट्टान से नदी में कूदना हो या चार माले से छलांग लगानी हो, अब तो सबकुछ कर लेती हूं. हर स्टंट के पहले डर बहुत लगता है लेकिन गरीबी को याद कर सारा डर काफूर हो जाता है.

Advertisement
  • 7/13

इन दिनों मैं सैराट फेम रिंकू की फिल्म में बॉडी डबल कर रही हूं. मै अपने काम से बहुत संतुष्ट हूं, इस काम ने मुझे देशभर का सैर करवाया है. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्लेन में सफर कर पाऊंगी लेकिन अपनी इन एक्ट्रेसेज की वजह से महीने में एक दो चक्कर लग ही जाते हैं. पैसे भी इतने मिलते हैं कि घर आराम से चल जाता है.

  • 8/13

बिग बी बन 350 मरीजों को किया था ठीक 

पुणे के रहने वाले शशि पेशे से सरकारी प्रोफेशर हैं. शशि की कद काठी देख उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से होने लगी. शशि अक्सर अमिताभ के गेटअप में आकर वीडियोज बनाया करते थे. कुछ ही दिनों में वे इतने पॉपुलर हो गए कि उन्हें इंडस्ट्री से कॉल्स आने शुरू हो गए थे. शशि इन दिनों अमिताभ की अपकमिंग फिल्म झूंड में बॉडी डबल कर रहे हैं. शशि बताते हैं, अचानक से मुझे नागराज मंजुले ने कॉल कर शेड्यूल बताया और कहा कि मैं दो तीन महीनों के लिए उन्हें अपना वक्त दूं. कुछ समय पहले ही शूटिंग पूरी कर वापस लौटा हूं.

  • 9/13

फीस की बात करते हुए शशि कहते हैं, इंडस्ट्री में बॉडी डबल्स को स्टार्स की पॉपुलैरिटी के आधार पर ही फीस दी जाती है. जो स्टार जितना पॉपुलर है, उसके बॉडी डबल की फीस भी उतनी ही ज्यादा है. बिग बी की हमशक्ल पर शशि कहते हैं, बड़ी खुशी होती है, जब आपकी तुलना देश के महान व्यक्ति से होती है, लेकिन उतनी ही कोफ्त भी होती है कि इससे आपका असल पहचान कहीं न कहीं छुप जाता है. शशि ने बताया कि कोरोना के वक्त उन्होंने लगभग 350 मरीजों से फोन पर अमिताभ बच्चन बनकर बात की थी. शशी के इस सोशल वर्क की सराहना खुद अमिताभ बच्चन ने भी की है. 

Advertisement
  • 10/13

जब धर्मेंद्र की फिल्म इनके वजह से हुई थी पूरी

एक समय धर्मेंद्र अपनी करियर की ऊंचाईयों में जब थे, तो उनके वक्त फिल्मों के ढेरों ऑफर्स आते थे. धर्मेंद्र कई फिल्में साइन भी करते गए. कई फिल्में धर्मेंद्र की रुक भी गई थी. धर्मेंद्र के लुक अलाइक कहलाने वाले धनंजय सिंह बताते हैं, अचानक मुझे एक प्रोड्यूसर का कॉल आता है, और वो कहते हैं कि मुझे धर्मेंद्र की रूकी हुई एक फिल्म पूरी करनी है. बता दूं फिल्म का नाम था आतंक जो 1975 में बन रही थी. 1997 के वक्त के धर्मेंद्र और 75 के धर्मेंद्र में बहुत बदलाव आ चुका था. इसलिए मुझे उनकी इस फिल्म को पूरा करने के लिए बुलाया गया.

 

 

  • 11/13

धनंजय आगे कहते हैं, मैंने फिल्म पूरी भी की जिसमें से कई एक्शन सीक्वेंस भी थे. फिल्म देखने के दौरान मैं भी खुद को नहीं पहचान पा रहा था कि मैं कौन हूं और धर्मेंद्र जी कौन हैं. जब भी धर्मेंद्र जी से मुलाकात हुई है, बड़े प्यार से अपनाया है उन्होंने. आज जो कुछ भी उन्हीं के नाम की बदौलत तो हूं.

  • 12/13

अच्छा लगता है, जब सलमान मेरा इंटरव्यू में नाम लेते हैं

परवेज काजी पिछले आठ साल से सलमान से जुड़े हैं. सलमान की हर फिल्म व ऐड में परवेज साथ होते हैं. परवेज अक्सर अपनी फिजिक व बॉडी सलमान के अनुरूप ही बनाए रखते हैं. परवेज बताते हैं, वे खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि ऊपरवाले ने उन्हें सलमान की झलक दी है. 

  • 13/13

सलमान की तारीफ में परवेज कहते हैं, जिसे देखकर सारी दुनिया आहें भरती है, अगर आपको उनके साथ रहने का मौका मिले, तो इससे खुशकिस्मती की बात और क्या हो सकती है. सलमान अक्सर हमारे बीच उठते-बैठते हैं. उन्होंने कभी छोटा महसूस होने नहीं दिया. अगर सलमान मेरी जिंदगी में नहीं आते, तो मैं आज एक साधारण सी नौकरी कर मुश्किल से घर चला रहा होता.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement