पिछले दिनों ही अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेलबॉटम का ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर में अक्षय कुमार समेत लारा दत्ता, हुमा कुरैशी जैसे कई बड़े नाम हैं. फिल्म के ट्रेलर ने एक ओर जहां लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है, तो वहीं दूसरी ओर लारा दत्ता के लुक ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. एकाबरगी यह पहचान पाना मुश्किल था कि क्या वाकई में इंदिरा गांधी के रूप में लारा दत्ता हैं. बस फिर क्या था, लारा दत्ता सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं और फैंस ने मेकअप आर्टिस्ट को नैशनल अवॉर्ड तक देने की बात कह डाली. बता दें, समय के साथ-साथ बॉलीवुड में मेकअप को लेकर कई इवॉल्यूशन देखे जाने लगे हैं. खासकर प्रोस्थेटिक मेकअप ने एक्टिंग के लेवल को और ऊंचा कर दिया है. आइए जानते हैं, पिछले कुछ समय के शानदार प्रोस्थेटिक मेकअप और उनके पीछे की कहानी.
मेकअप की बात हो और पा फिल्म का जिक्र न हो, ये तो संभव ही नहीं. बल्कि ये कहना भी गलत नहीं होगा कि पा में अमिताभ के इस मेकअप ने ही आम लोगों के बीच प्रोस्थेटिक शब्द को प्रचलित किया था. इस फिल्म में अमिताभ की इस खास लुक के लिए इंटरनैशनल मेकअप आर्टिस्ट क्रिस्टियन टिंसले और डॉमिनी टील को खास बुलाया गया था. इस फिल्म के लुक को उस साल के नैशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
रणबीर कपूर को संजय दत्त की लुक में पहचानना मुश्किल हो गया था. रणबीर की बेहतरीन एक्टिंग और उनके प्रोस्थेटिक लुक ने इस किरदार में चार-चांद लगा दिया था. रणबीर के इस लुक को प्रोस्थेटिक आर्टिस्ट डॉ मुरके ने साकार किया था.
फिल्म राब्ता में राजकुमार के कैमियो ने सबको हैरान कर दिया था. फिल्म में राजकुमार 324 साल के बुर्जुग किरदार में नजर आए थे. इस सीन के लिए राजकुमार लगभग 16 लुक टेस्ट से गुजरे थे. टीम एफर्ट और मेकअप का ही नतीजा है कि आखिरकार जो लुक बाहर आया, उसे देखने के बाद लोग राजकुमार को भूल गए. किसी के लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल था कि वाकई में राजकुमार हैं.
छपाक के दौरान दीपिका पादुकोण ने कई बार अपनी लुक का जिक्र किया था. दीपिका ने बताया कि उनके लिए एसिड विक्टिम का किरदार निभाना कितना पीड़ादायक था. वे इस दौरान कई बार मेंटल ट्रॉमा से गुजर चुकी थीं. वे चार घंटे मेकअप करती थीं. जब शूटिंग का आखिरी दिन था, उस वक्त दीपिका अपने प्रोस्थेटिक मेकअप को जलाकर उसे निहारती जा रही थीं. दीपिका के इस मेकअप का क्रेडिट इंटरनैशनल मेकअप आर्टिस्ट क्लोवर वुटोन को जाता है.
जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाला साहब ठाकरे पर बायोपिक की बात कबूली थी, तो उस वक्त नवाज की चॉइस को लेकर फैंस संशय में पड़ गए थे. लेकिन जब नवाज ने अपने लुक की तस्वीर शेयर की, तब जाकर फैंस तो तसल्ली मिली. शूटिंग से ज्यादा नवाज इसके मेकअप को लेकर परेशान थे. इसमें घंटों बैठने के बाद नवाज बाला साहब के लुक में आते थे. इस लुक को साकार किया था मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील और उनकी टीम ने.
धूम 2 में रितिक रोशन का ओल्ड सिक्यॉरिटी गार्ड सीन तो आपको याद ही होगा. इसमें रितिक के जितने भी लुक दिखाए गए हैं, उनके प्रोस्टेथिक मेकअप का क्रेडिट केवल एसजान गिलिंग्स को ही जाता है.
शाहरुख खान की फिल्म फैन में उनके लुक ने सुर्खियां बटोरी थीं. इस लुक का क्रेडिट भी ग्रेग कैनोम को जाता है. फिल्म में शाहरुख के साइको फैन के किरदार में यह लुक काफी जंच रहा था.
कपूर ऐंड सन्स में ऋषि कपूर एक 90 साल के दादा की भूमिका में थें. फिल्म में ऋषि के लुक ने किरदार को जस्टिफाई भी किया था. बता दें, इस लुक के लिए इंटरनैशनल मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनोम को बुलाया गया था. ग्रेग अपनी मेकअप के लिए ऑस्कर अवॉर्ड तक जीत चुके हैं.
अकबर रोमियो वॉल्टर में जॉन के किरदार को साकार करने वालीं प्रीतिशील अपनी मेकअप की वजह से नैशनल अवॉर्ड तक जीत चुकी हैं. फिल्म में जॉन के ओल्ड लुक को देखकर फैंस के लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल था कि वाकई में यह जॉन हैं.
कमल हासन की चाची 420 तो आप सभी को याद होगी, फिल्म में कमल ने जिस तरह लक्ष्मी नामक महिला के किरदार को साकार किया था, यह उस वक्त वाकई रिस्क की बात थी. कमल के इस लुक को हॉलीवुड के फेमस मेकअप आर्टिस्ट मिशेल वेस्टमोर को खास इंडिया बुलाया गया था.