Advertisement

बॉलीवुड

चर्चा में कार्तिक के लंबे बाल, पहले भी कई एक्टर ने किरदार के लिए बदला हेयरस्टाइल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर्स अपनी फिल्मों के किरदार में ढलने का हर तरह से प्रयास करते हैं. स्टार्स इस दौरान अपने शरीर के साथ भी काफी ट्रान्सफॉर्मेशन करते हैं. ऐसा हमेशा से देखने को मिला है. कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि एक्टर्स ने फिल्मों में अपने रोल के साथ इंसाफ करने के लिए अपने बालों को भी काफी लंबा किया. इन दिनों कार्तिक आर्यन को लंबे बालों में देखा जा सकता है. ऐसे ही कई सारे सुपरस्टार बॉलीवुड में रहे हैं जिन्हें अचानक लंबे बालों में देख फैन्स शॉक रह गए.

  • 2/8

कार्तिक आर्यन- धमाका- फिल्म धमाका में कार्तिक आर्यन एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने अपने लुक पर भी काफी ध्यान दिया है. वे पहली बार किसी फिल्म में इतने लंबे बालों में नजर आने वाले हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उन्होंने अपना पहला लुक भी शेयर किया था जिसमें वे लंबे बालों में नजर आए थे. 

  • 3/8

सलमान खान- वीर- वीर फिल्म में सलमान खान ने अपने बालों को बढ़ाया था और खुद को अलग लुक दिया था. फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. ये एक हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म थी जिसमें सलमान, जरीन खान संग रोमांस करते नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

Advertisement
  • 4/8

 शाहरुख खान- डॉन 2-  डॉन से बिल्कुल अलग शाहरुख खान डॉन 2 में नजर आए थे. लंबे बालों के साथ उनका लुक जबरदस्त था. फैन्स को लंबे बाल में शाहरुख खान काफी पसंद आए थे और फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

  • 5/8

आमिर खान- मंगल पांडे-  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बारे में तो सभी जानते हैं कि वे फिल्मों में अपने लुक्स के साथ किस हद तक एक्सपेरिमेंट करते हैं. फिल्म रंग दे बसंती में भी लंबे बालों में नजर आए थे. मगर फिल्म मंगल पांडे के लिए भी उन्होंने अपने बालों को खूब लंबा किया था. 

  • 6/8

 सैफ अली खान- बुलेट राजा-  सैफ अली खान यूं तो अपने करियर के शुरुआती समय में लंबे बाल ही रखते थे. मगर बाद में उन्होंने अपने बाल छोटे कर लिए थे. दिल चाहता है, हम तुम और कल हो ना हो जैसी फिल्मों में उनके छोटे बालों को काफी पसंद किया गया था. मगर इसके बाद एक बार फिर साल 2013 में वे फिल्म बुलेट राजा में काफी लंबे बालों में नजर आए. हालांकि फिल्म को दर्शकों द्वारा ठंडा रिप्सॉन्स मिला.

Advertisement
  • 7/8

रणबीर कपूर-रॉकस्टार- रॉकस्टार फिल्म को रणबीर कपूर के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म में रणबीर एक म्यूजीशियन के रोल में थे. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने बाल काफी बढ़ाए थे और उनके लुक को फैन्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया था. 

  • 8/8

शाहिद कपूर- उड़ता पंजाब-  शाहिद कपूर यूं तो ज्यादा लंबे बाल नहीं रखते मगर फिल्मों के लिए वे अपने लुक्स को चेंज करते रहते हैं. उन्होंने भी कुछ फिल्मों के लिए अपने बाल बढ़ाए हैं. इसका एक उदहारण फिल्म उड़ता पंजाब भी रहा है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement