Advertisement

बॉलीवुड

Vicky Kaushal से Salman Khan तक, विदेशी कुड़ियों पर आया इन देसी मुंडों का दिल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • 1/8

आख‍िर वो दिन आ ही गया जिसका फैंस कितने दिनों से इंतजार कर रहे थे. पंजाबी मुंडे व‍िक्की कौशल ने ब्र‍िट‍िश नागर‍िकता वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को दुल्हन‍िया बना ही लिया. दोनों की शादी फैंस के लिए एक सरप्राइज‍िंग न्यूज थी. 

  • 2/8

कटरीना एक ब्र‍िट‍िश इंड‍ियन एक्ट्रेस हैं. भारत में अपनी प्रोफेशनल लाइफ सेटल करने से पहले वे विदेश में ही रहती थीं. खैर, दोनों की जोड़ी जब रब ने पहले ही लिख दी थी, तो इसे सात समंदर की दूरी मिलने से कैसे रोक सकती थी. व‍िक्की और कटरीना की तरह, और भी ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जो व‍िदेशी कुड़‍ियों पर अपना दिल हार चुके हैं. 

  • 3/8

पूरब कोहली-  Lucy Payton

एक्टर-मॉडल और पूर्व VJ पूरब कोहली ने भी अपनी ब्र‍िट‍िश गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है. उनकी पत्नी का नाम Lucy Payton है. पूरब और Lucy शादी से पहले अपने बेटी इनाया के पेरेंट्स बने थे. पूरब ने खुद भी कहा है कि इनाया उनकी लव चाइल्ड है. बेटी के जन्म के तीन साल बाद दोनों 15 फरवरी 2018 को गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. पूरब की पत्नी  Lucy एक यूके बेस्ड योग टीचर हैं. 

Advertisement
  • 4/8

शश‍ि कपूर-जेन‍िफर केंडल 

दिग्गज एक्टर शश‍ि कपूर की मोहब्बत किसी रोमांट‍िक नोवेल से कम नहीं है. जिस शश‍ि कपूर का हाथ थामने के लिए दुन‍िया के अलग-अलग कोनों से लड़क‍ियां आती थीं, उस शश‍ि का दिल इंग्ल‍िश एक्ट्रेस जेन‍िफर का हो चुका था. जेन‍िफर के प‍िता को यह र‍िश्ता मंजूर नहीं था, लेक‍िन जब लड़का-लड़की राजी तो क्या करेगा काजी. जुलाई 1958 को शश‍ि और जेन‍िफर ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. दोनों अपनी आख‍िरी सांस तक एक-दूसरे से प्यार करते रहे. 
 

  • 5/8

अरुणोदय सिंह- Lee Elton

ये साली जिंदगी, जिस्म 2 फिल्मों से फेमस हुए एक्टर अरुणोदय सिंह को भी सात समंदर प्यार अपना हमसफर मिला था. अरुणोदय ने 2016 में अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड ली एल्टन संग धूमधाम से शादी की थी. उनकी शादी एकदम राजसी ठाट-बाट के साथ हुई थी. ली कनेड‍ियन मूल की हैं. शादी के कुछ समय बाद कुत्ते को लेकर एक झगड़े ने दोनों के रिश्ते को इस हद तक खराब कर दिया कि बाद में उनका तलाक हो गया. 

  • 6/8

अर्जुन रामपाल-गैब्र‍िएला डिमिट्र‍िएड्स 

अर्जुन रामपाल ने 2018 में मेहर जेस‍िया से तलाक के बाद साउथ अफ्रीकन मूल की गैब्र‍िएला ड‍िमिट्र‍िएड्स के साथ रिलेशनश‍िप में हैं. गैब्र‍िएला मॉडल और एक्ट्रेस हैं. डेट‍िंग के कुछ समय बाद ही अर्जुन और गैब्र‍िएला अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने. दोनों लिव-इन र‍िलेशनश‍िप में हैं और अपने बेटे की साथ में परवर‍िश कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/8

सलमान खान-यूल‍िया वंतूर  

सलमान खान को कई गॉर्ज‍ियस एक्ट्रेसेज से मोहब्बत हुई है. इनमें तीन नाम विदेशी एक्ट्रेसेज के हैं. पहला सोमी अली जो कि पाक‍िस्तानी मूल की अमेर‍िकन एक्ट्रेस थीं, दूसरा नाम और नहीं बल्क‍ि कटरीना कैफ का है. कटरीना से अलग होने के बाद उन्हें रोमान‍ियन मॉडल और एक्ट्रेस यूल‍िया वंतूर से प्यार हो गया. दोनों 2012 से रिलेशनश‍िप में हैं. 
 

  • 8/8

अरबाज खान-जॉर्ज‍िया एंड्रीयानी 

अरबाज खान भी इटैल‍ियन मॉडल जॉर्ज‍िया एंड्रीयानी के साथ रिलेशनश‍िप में हैं. 2017 में मलाइका अरोड़ा के साथ तलाक के बाद से अरबाज और जॉर्ज‍िया साथ नजर आते हैं. पहले ये लवबर्ड्स अपने प्यार को दुन‍िया से बचाते रहे, पर कुछ समय बाद अरबाज ने जॉर्ज‍िया के साथ अपने रिश्ते को ऑफ‍िश‍ियल किया. अब अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटोज भी शेयर करते हैं और रोमांट‍िक पोस्ट भी डालते हैं.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement