Advertisement

बॉलीवुड

6 साल की उम्र में बॉलवुड डेब्यू, कश्मीरी बिजनेसमैन संग लिए 7 फेरे, ऐसी है उर्मिला की लाइफ

aajtak.in
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्म‍िला मातोंडकर ने उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वॉइन कर ली है. साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गई थीं और उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी आज के वक्त के बड़े नेता हैं. हालांकि अब उन्होंने अपनी कश्ती बदलने का फैसला किया और शिवसेना की नाव में सवार हो गई हैं.

  • 2/9

महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी में थी. सरकार ने उनका नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा था.

  • 3/9

उर्मिला मातोंडकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की शुरुआत की थी. 1980 में आई मराठी फिल्म 'जाकोल' उर्मिला की पहली फिल्म थी. वहीं एक्ट्रेस की पहली बॉलीवुड मूवी 1981 में आई ''कलयुग'' थी. 1983 में रिलीज हुई मूवी ''मासूम'' में उर्मिला के बाल कलाकार रोल को आज भी याद किया जाता है.

Advertisement
  • 4/9

उर्मिला मातोंडकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की शुरुआत की थी. 1980 में आई मराठी फिल्म 'जाकोल' उर्मिला की पहली फिल्म थी. वहीं एक्ट्रेस की पहली बॉलीवुड मूवी 1981 में आई ''कलयुग'' थी. 1983 में रिलीज हुई मूवी ''मासूम'' में उर्मिला के बाल कलाकार रोल को आज भी याद किया जाता है.

  • 5/9

बतौर लीडिंग लेडी उर्मिला की पहली बॉलीवुड मूवी नरसिम्हा (1991) थी. उर्मिला मातोंडकर ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं. इनमें रंगीला, जंगल, खूबसूरत, जुदाई, सत्या, भूत, तेजाब, पिंजर, प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्में शामिल हैं. उर्मिला ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी, तेलुगू, तमिल, मलयालम सिनेमा में काम किया है.

  • 6/9

उर्मिला मातोंडकर ने 1986 में टीवी का रुख किया. वे कई टीवी शोज में को होस्ट और जज कर चुकी हैं. उन्होंने झलक दिखला जा सीजन 2 को जज किया था.

Advertisement
  • 7/9

2016 में एक्ट्रेस ने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मिर से शादी की. दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर है.

  • 8/9

शादी के बाद से उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड से दूर हैं. वे आखिरी बार मराठी फिल्म ''अजूबा'' में नजर आई थीं. 2018 में उर्मिला ने इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल में आइटम नंबर ''बेवफा ब्यूटी'' किया था.

  • 9/9

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement