लॉकडाउन में लंबे समय तक शादी-ब्याह में ब्रेक लगने के बाद अब शादी का माहौल शुरू हो गया है. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग सात फेरे ले लिए. नेहा की शादी के बाद अब उनका ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सिंगर की तरह ही बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेसेज भी शादी के बाद अपनी ब्राइडल लुक के लिए खूब चर्चा में रहीं. आइए देखें ऐश्वर्या से लेकर दीपिका पादुकोण तक के खूबसूरत ब्राइडल लुक्स.
सोनम ने अपनी शादी में गोल्डन जरी से सजे लाल रंग का लहंगा पहना था. एक्सेसरी में उन्होंने विन्टेज जूलरी, चोकर लेयर्ड नेकपीस और मल्टी-स्ट्रैंडेड माथा पट्टी से अपने लुक को कम्प्लीट किया था. सोनम का यह ब्राइडल लुक बहुत पसंद किया गया था.
उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसीन अख्तर से शादी कर ली. वेडिंग के लिए उर्मिला ने रेड एंब्रॉयडर्ड लहंगा सिलेक्ट किया था. यह मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. उन्होंने अपने लुक को हरी चूड़ियों और हैवी जूलरी से कंप्लीट किया था. उनका यह ब्राइडल लुक बेहतरीन था.
सोहा अली खान ने 2015 में कुणाल खेमू के साथ शादी की. इस खास दिन के लिए सोहा ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था जिसपर फूलों की बूटी का काम किया हुआ था. इस के साथ उन्होंने रस्ट ऑरेंज कलर का अलग से दुपट्टा लिया था. नवाब घराने की एक्ट्रेस वाकई अपनी शादी में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं.
प्रीति जिंटा ने कैलिफोर्निया में जीन गुडइनफ के साथ शादी की. एक्ट्रेस ने अपनी शादी को भारतीय परंपरा अनुसार ही रखा. प्रीति ने शादी के लिए रॉयल ब्राइड रेड लहंगा चुना. लाइट जूलरी और लाइट मेकअप के बावजूद प्रीति दुल्हन के रूप में बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं.
अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ प्रियंका ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. इसके लिए उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनकी इस ब्राइडल लुक की कॉपी कई शादियों और सेलिब्रिटीज ने भी की.
अनुष्का शर्मा ने इटली में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ सीक्रेट फेयरीटेल वेडिंग की थी. शादी की भनक तक किसी को नहीं थी लेकिन जैसे ही उनकी वेडिंग की फोटोज सामने आईं लोग उन्हें देखकर फिदा हो गए. बेबी पिंक लहंगे, सब्यसाची ब्राइडल जूलरी और नैचुरल मुस्कान लिए अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका यह ब्राइडल लुक काफी पॉपुलर हुआ. उनके बाद से कई लोग पिंक कलर को अपनी वेडिंग अटायर में यूज करने लगे.
करीना कपूर की शादी का जोड़ा बेहद खास है. उन्होंने सैफ अली खान संग निकाह में अपनी सास शर्मिला टैगोर का पारंपरिक शरारा पहना था. रस्ट-ऑरेंज कुर्ता, गोल्ड एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा, मिंट ग्रीन बॉर्डर वाले शरारा में करीना मल्लिका-ए-हुस्न से कम नहीं नजर आईं.
बिपाशा बसु ने अपनी शादी में सब्यसाची के डिजाइन का रेड लहंगा सिलेक्ट किया था. चूंकि बिपाशा बंगाली हैं तो उनकी शादी में इस परंपरा को भी फॉलो किया गया. उन्होंने रेड लहंगे के साथ बंगाली दुल्हन का मेकअप किया था. बंगाली ब्यूटी कही जाने वालीं बिपाशा ब्राइडल लुक में बेहद गॉर्जियस नजर आईं.
नेहा धूपिया की शादी भी गुपचुप तरीके से गुरुद्वारे में संपन्न हुई. शादी के बाद पिंक लहंगे में नेहा की तस्वीरों ने फैंस को बहुत बड़ी खुबखबरी दी. अनुष्का की तरह नेहा भी पिंक रंग के ब्राइडल जोड़े में बला की खूबसूरत लग रही थीं.
दीपिका पादुकोण ने भी इटली में रणवीर सिंह के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी. वैसे तो दोनों की शादी का पता चल गया था लेकिन उनकी तस्वीरों को देखने के लिए फैंस में बहुत बेसब्री थी. कोंकणी रीति-रिवाज से हुई शादी के लिए दीपिका ने लाल रंग का जोड़ा और हैवी जूलरी पहने थे. दीपिका का यह ब्राइडल लुक देख फैंस के तो जैसे होश उड़ गए थे.
ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी में पारंपरिक यलो और गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी. 75 लाख कीमत की इस रॉयल साड़ी में ऐश्वर्या बहुत सुंदर नजर आ रही थीं. ऐश्वर्या का यह ब्राइडल लुक काफी चर्चा में था.