एक्ट्रेस यामी गौतम ने पिछले हफ्ते अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर फैंस को सरप्राइज दिया. उनकी शादी की फोटोज अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने डायरेक्टर और राइटर आदित्य धर संग शादी की है.
यामी की ये शादी काफी ट्रेडिशनल तरीके से हुई. शादी में गेंदे को फूल और केले के पत्तों से सजावट हुई. यहां तक कि यामी ने शादी में अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी. उन्होंने मेकअप भी खुद से किया. यामी ने अपने शादी के लुक को फैमिली वैल्यू से जोड़ते हुए पूरा किया.
इससे पहले भी कई एक्ट्रेस अपनी शादी के लुक को इसी तरह से पूरा कर चुकी हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर ने तो अपनी सास शर्मिला टैगोर की शादी का जोड़ा अपनी शादी में पहना था. करीना के लुक की खूब तारीफ हुई थी.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अंगद बेदी संग सीक्रेट मैरिज की थी. उनकी शादी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई थीं तो वायरल हो गई थीं. उन्होंने बेबी पिंक कलर की ड्रेस शादी के लिए पहनी थी. शादी वाले दिन अंगद और नेहा ने एक-दूसरे को रिगं पहनाई थी. ये अंगूठी अंगूठी बेदी परिवार की स्पेशल अंगूठी थी, जिसे हर जेनरेशन को दिया जाता है.
प्रियंका चोपड़ा की ग्रैंड शादी खूब चर्चा में रही. उन्होंने हिंदूं रीति रिवाज के अलावा व्हाइट वेडिंग भी की थी. क्रिस्चन वेडिंग के लिए उन्होंने स्पेशल गाउन पहना. जिसका वेल 75 फुट लंबा था. इस गाउन में 8 स्पेशल वर्ड और फ्रेज थे. इस गाउन में निक जोनस की मां के वेडिंग गाउन का भी इस्तेमाल किया गया था.
एक्ट्रेस सोहा अली खान की शादी कुणाल खेमू के साथ हुई है. अपनी शादी में उन्होंने आइवरी और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ ऑरेंज दुप्ट्टा कैरी किया. इसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस पहना था, जो कि उन्हें उनकी मां शर्मिला टैगोर ने दिया था.
एक्ट्रेस कोंकणा सेन की शादी रणवीर शौरी के साथ हुई है. हालांकि, अब दोनों साथ नहीं हैं. दोनों का तलाक हो गया है. कोंकणा ने अपनी शादी में दादी की जूलरी पहनी थी.