Advertisement

बॉलीवुड

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेज ने क्रिकेटर्स संग की है शादी, अब ऐसा है पर‍िवार

aajtak.in
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • 1/8

क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी की खबर से सभी को सरप्राइज कर दिया है. दोनों की जोड़ी लोगों के लिए एक आइडल जोड़ी है. विराट और अनुष्का की तरह ही कई ऐसे कपल्स हैं जिनमें एक का प्रोफेशन फिल्मों से जुड़ा है तो दूसरा क्रिकेटर है. इन कपल्स की शादी से लेकर प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट तक, फैंस के लिए खास तोहफा रहा. आइए जानें विराट-अनुष्का के अलावा उन कपल्स और उनकी फैमिली के बारे में.

शर्म‍िला टैगोर-मंसूर अली खान पटौदी

शर्म‍िला टैगोर अपनी जमाने की बेहतरीन और ग्लैमरस अदाकारा थीं. उन्होंने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से 1969 में शादी की थी. सैफ अली खान, सोहा अली खान, सबा अली खान उनके बच्चे हैं. 
 

  • 2/8

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभ‍िनेत्री संगीता बिजलानी और क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के प्यार के अफसाने भी काफी चर्चा में रह चुके हैं. 80 के दशक में उनकी मुलाकात हुई और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. 1996 में उन्होंने शादी कर ली, पर यह शादी ज्यादा समय तक ट‍िक नहीं पाई और 2010 में वे अलग हो गए. 
 

  • 3/8

बॉलीवुड की लीड‍िंग एक्ट्रेसेज में से एक रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ब्रेकअप के बाद पाक‍िस्तानी क्रिकेटर मोहस‍िन खान से शादी की थी. क्रिकेटर मोहस‍िन खान ने हिंदी फिल्मों जैसे बंटवारा और साथी में भी किस्मत आजमाई थी. खैर, उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई और 90 के दशक में उन्होंने अपना अलग रास्ता चुन लिया. 
 

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस गीता बसरा और क्रिकेट फील्ड के ख‍िलाड़ी हरभजन सिंह ने 2015 में शादी की थी. एक इंटरव्यू में हरभजन ने बताया था कि गीता ने उनसे कहा क‍ि हम पहले दोस्त रहेंगे और आगे देखा जाएगा. कुछ महीनों बाद दोनों ने डेट‍िंग शुरू की और फिर शादी. कपल की एक बेटी हिनाया भी है.

  • 5/8

क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच ने एक दूसरे को डेट करने के बाद 2015 में सगाई की और फिर 2016 में वे सात जन्मों के बंधन में बंध गए. हेजल ने बॉडीगार्ड फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर के साथ काम किया है.
 

  • 6/8

चक दे इंड‍िया से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने क्रिकेटर जहीर खान से शादी की है. उन्होंने अपने रिलेशनश‍िप की खबर को काफी समय तक छुपाए रखी. बाद में अचानक उन्होंने सोशल मीड‍िया पर अपनी इंगेजमेंट की खबर से सबको चौंका दिया. जहीर और सागर‍िका ने युवराज-हेजल के वेड‍िंग रिसेप्शन में अपनी इंगेजमेंट की खबर ऑफिश‍ियल की थी. 
 

Advertisement
  • 7/8

हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या और उनकी मंगेतर एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टानकोविक भी खूब चर्चा बटोर चुके हैं. जनवरी में दोनों ने अपनी इंगेजमेंट की खबर से सभी को सरप्राइज दिया था. उसके बाद उनके पेरेंट बनने की खबर ने फैंस को डबल सरप्राइज दिया. 
 

  • 8/8

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 2018 में गुपचुप शादी रचाई थी. उन्होंने इटली में जाकर पर‍िवार के बीच शादी की थी और जैसे ही उनकी शादी की तस्वीर सामने आई. हाल ही में अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनांउसमेंट की है. वे जनवरी में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement