Advertisement

बॉलीवुड

जब कैट फाइट छोड़कर, एक-दूसरे के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 1/7

करीना कपूर खान पिछले कुछ समय से विवादों में हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो करीना ने सीता के प्रोजेक्ट को लेकर मेकर्स से 12 करोड़ की मांग की है. इतनी भारी-भरकम फीस की वजह से करीना को ट्रोल किया जा रहा है. अब इस बीच तापसी पन्नू ने करीना को सपोर्ट करते हुए उनकी डिमांड को जायज ठहराया है. बकौल तापसी अगर कोई पुरुष एक्टर मांगता, तो उसकी मार्केट वैल्यू का हवाला दे इतना तमाशा नहीं बनाया जाता.

अमूमन कैट फाइटिंग को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेसेज का एक दूसरे के लिए स्टैंड लेना कई फैंस को सरप्राइज कर सकता है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फीमेल एक्टर ने अपनी दूसरी एक्ट्रेस को सपोर्ट किया हो. चाहे फीस का मुद्दा हो या किसी के बॉडी शेमिंग की बात अब एक्ट्रेस अपनी समकालिन के सपोर्ट में अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं.

  • 2/7

रिया चक्रवर्ती संग चल रहे विवाद में एक ओर जहां कई सुपरस्टार्स ने चुप्पी साध ली थी, तो वहीं शिबानी दांडेकर ने आगेकर रिया को सपोर्ट किया था. शिबानी ने पोस्ट कर रहा था कि जिंदगी के इस बुरे वक्त में मैं तुम्हारे साथ हूं.

  • 3/7

कटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम एक वक्त बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड की जोड़ियों में शुमार था. कटरीना के हाथों से इंडोर्समेंट फिसल कर आलिया के पास चले जाने की वजह से कईयों ने उनके बीच दूरी बढ़ाने की कोशिश की थी. लेकिन कैट ने हमेशा आलिया के सपोर्ट में रहीं और मीडिया के सामने उन्हें डिफेंड भी किया था. 

Advertisement
  • 4/7

जब अनुष्का शर्मा को उनकी पतली बॉडी के लिए टारगेट किया गया था, तो उस वक्त सोनम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, फैट शेमिंग और स्किनी शेमिंग कूल नहीं है. अनुष्का लोग तुमसे जलते हैं. तुम बहुत ही इंटेलिजेंट और सक्सेसफुल एक्ट्रेस हो, उन पर ध्यान मत दो. सोनम के इस मेसेज ने फैंस का दिल जीत लिया था. 

  • 5/7

कंगना रनोत ने भी पब्लिकली विद्या बालन के फिल्म सिलेक्शन की हिम्मत की दाद दी थी. अपने इंटरव्यूज में कंगना ने कहा था, विद्या के फिल्म का भार खुद के कंधे पर उठाने की वजह से कई एक्ट्रेसेज को हिम्मत मिली है. कई मेकर्स व एक्ट्रेसेज अब महिला प्रधान फिल्में बनाने का रिस्क ले रहे हैं. 

  • 6/7

जब करीना कपूर ने कठुआ और उन्नाव रेप केस पर अपना गुस्सा जाहिर किया था, तो उस वक्त करीना को लव जिहाद का बताकर उसे जमकर ट्रोल किया गया था. ऐसे में करीना के साथ काम कर चुकीं स्वरा भास्कर ने करीना का सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स की जमकर क्लास ली थी.

Advertisement
  • 7/7

करीना कपूर खान भी एक बार फीस हाइक मुद्दे पर कंगना का सपोर्ट किया था. करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, मैं हमेशा कंगना जैसी एक्ट्रेसेज की तारीफ करूंगी कि वे आगे आकर हम महिला एक्ट्रेसेज के मुद्दे को सबके सामने रख रही हैं और आ रहे बदलाव में उनको क्रेडिट भी देना चाहूंगी. 

Advertisement
Advertisement