Advertisement

बॉलीवुड

अमिताभ से लेकर शाहरुख तक, इन सेलेब्स के घर की ग्रैंड दिवाली पार्टीज हैं मशहूर

aajtak.in
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • 1/8

इस साल कोरोना वायरस की वजह से दिवाली पर किसी पार्टी की उम्मीद कम है. रोशनी से भरे इस त्यौहार में लोगों को एकजुट होने का बहाना मिलता है, पर इस बार लोग अपने-अपने घरों में पर‍िवार के साथ इसका लुत्फ उठा रहे हैं. बॉलीवुड की भी दिवाली पार्टीज बेहद मशहूर है. खासकर कुछ चुनिंदा बॉलीवुड सेलेब्स के घर दिवाली की ग्रैंड पार्टीज रखी जाती है, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक होती है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर श‍िल्पा शेट्टी समेत कई और भी नाम हैं. आइए जानें इन सेल‍िब्र‍िटीज को. 
 

  • 2/8

बच्चन पर‍िवार की दिवाली पार्टी कोई कैसे मिस कर सकता है. अमिताभ बच्चन हर साल दिवाली पर शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं. 

  • 3/8

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर की दिवाली पार्टी भी बेहद मशहूर है. उनकी दिवाली बैश में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के पॉपुलर सेलेब्स एक साथ देखने को मिलते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

शाहरुख खान के घर मन्नत की दिवाली बैश का इंतजार हर कोई करता है. उनके घर पर दिवाली सेलिब्रेशन का तामझाम हर साल देखने को मिलता है. 
 

  • 5/8

अन‍िल कपूर भी दिवाली पार्टी होस्ट करते आए हैं. उनके घर की पार्टी में भी स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिलता है. चकाचौंध से सजी अन‍िल कपूर की दिवाली पार्टी ग्रैंड होती है.
 

  • 6/8

करण जौहर भी अपनी दिवाली पार्टी के लिए फेमस हैं. उनके घर वैसे तो पार्टीज का आयोजन होता रहता है, पर दिवाली पर उनकी ग्रैंड पार्टी में सेलेब्स एक साथ जमा नजर आते हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

श‍िल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी अपने घर शानदार दिवाली पार्टी रखते हैं. उनके घर की पार्टी का भी बीटाउन को इंतजार रहता है. श‍िल्पा और राज भी घर की इस पार्टी को तहे दिल से होस्ट करते हैं. 
 

  • 8/8

सलमान खान की बहन अर्प‍िता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा के घर हर साल दिवाली पार्टी का आयोजन होता है. इस पार्टी में सलमान खान भी मेहमानों की खात‍िरदारी करते नजर आए हैं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement