इंटरनैशनल सेंसेशन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों निक जोनस को रोस्ट करते हुए भरी महफिल में कहा था कि उन्हें हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ खासे पसंद है. अगर प्रियंका को निक के अलावा कोई इंप्रेस कर सकता है, तो फिलहाल सुपरगॉड थॉर ही हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा एकलौती ही सुपरस्टार नहीं हैं, जिनका हॉलीवुड एक्टर्स पर क्रश है. प्रियंका की ही तरह कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अपने हॉलीवुड एक्टर क्रश का जिक्र किया है. आईए जानते हैं...
सोनम कपूर टाइटैनिक हीरो लियोनार्डो दी कैप्रियो की जबरदस्त फैन रही हैं, सोनम ने लियोनार्डो के प्रति अपनी चाहत का खुलकर इजहार किया है. इसके अलावा सोनम टॉम क्रूज को भी फॉलो करती हैं.
तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान रॉबर्ट डाउनी जूनियर के प्रति अपने पागलपन का खुलकर इजहार किया था. तापसी ने यहां तक बताया था कि वे इंस्टाग्राम पर लगातार रॉबर्ट को मेसेज करती रहती हैं. हालांकि आजतक उन्हें रॉबर्ट से मेसेज का रिप्लाई नहीं मिल पाया है.
बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी ने अपने कई इंटरव्यूज में ब्रैड पिट का जिक्र किया है. क्रश के सवाल पर रानी हमेशा ब्रैड पिट का ही नाम लेती हैं. वाकई मानना पड़ेगा रानी का क्रश वाकई में लाजवाब है.
कटरीना कैफ ने कई बार Twilight स्टार रॉबर्ट पैंटिंगसन के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. इंटरव्यूज में कटरीना ने कहा कि वे इस हॉलीवुड एक्टर को लेकर खासी ऑब्सेस्ड भी हैं. उन्हें आजतक किसी भी एक्टर के लिए ऐसा महसूस नहीं हुआ था.
बॉलीवुड की यह डिंपल ब्यूटी प्रीति जिंटा हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को अपना क्रश मानती हैं. जब टॉम अपनी फिल्म मिशन इंपॉसिबल की प्रमोशन के सिलसिले में इंडिया आए थे, तो प्रीति को उनसे मुलाकात भी की थी. अपनी और टॉम की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रीति ने एक प्यारा सा मेसेज भी लिखा था.
करीना कपूर खान ने अपने कई इंटरव्यूज में लियोनार्डो और ब्रैडली कूपर को अपना क्रश बता चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब करीना से पूछा गया कि वे किस एक्टर को स्टॉक करती हैं, तो करीना ने झट से ब्रैडली का नाम लेते हुए कहा था कि मैं जिसे स्टॉक करना चाहती हूं उसका ऑफिसियल प्रोफाइल है ही नहीं. फिर करीना ने बताया कि वे किस कदर ब्रैडली की पसंद करती हैं.
बिपाशा बासु हॉलीवुड एक्टर जॉश हार्नेट को अपना क्रश मानती हैं. बिपाशा ने अपने कई इंटरव्यूज में जॉश को हॉट बताया है. बिपाशा उन लकी एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिन्हें अपने क्रश संग सिल्वर स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था.
दीपिका पादुकोण की ग्रेसफुल अदाओं का तो पूरे देश दीवाना है, लेकिन क्या आपको पता है, दीपिका के बेडरूम एक हॉलीवुड एक्टर का पोस्टर हुआ करता था. हॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बना रहीं दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे टाइटैनिक हीरो लियोनार्डो दी कैप्रियो की बहुत बड़ी फैन हैं. दीपिका के पागलपन की ये हद थी कि उन्होंने अपने बेडरूम में लियो की तस्वीर लगा रखी थी.