शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म गहराइयां की जबरदस्त चर्चा है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बीच रिश्तों के ताने बाने को दिखाती ये फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. लव-लस्ट के सेंसिटिव टॉपिक में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा लीड रोल में होंगे.
मॉर्डन रिश्तों को दिखाती ये मूवी फैंस को कितनी पसंद आती है ये तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा. उससे पहले हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की उन मूवीज के बारे में जिनमें कॉम्पलैक्स लव स्टोरी देखने को मिली. इन फिल्मों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का तड़का लगा और इस तड़के की बदौलत मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा बिजनेस किया. चलिए जानते हैं.
गुमराह
1963 में आई फिल्म गुमराह में सुनील दत्त, माला सिन्हा और अशोक कुमार नजर आए थे. इस रोमांटिक ड्रामा को बीआर चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसका मलयालम रीमेक भी बना था जिसका नाम Vivahitha रखा गया. 1963 के जमाने में इस मूवी का कंटेंट काफी बोल्ड माना गया.
आईना
जैकी श्रॉफ, जूही चावला और अमृता सिंह स्टारर फिल्म आईना की कहानी काफी हद तक गहराइयां से मिलती जुलती है. आईना दो बहनों की कहानी थी, दोनों को एक ही शख्स से प्यार होता है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. तेलुगू, तमिल, कन्नड़ में इसका रीमेक भी बनाया गया था.
अर्थ
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म अर्थ को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में कुल भूषण खरबंदा, शबाना आजमी और स्मिता पाटिल लीड रोल में थे. इस मूवी को लेकर कहा जाता है कि इसकी कहानी महेश भट्ट के प्रवीण बाबी संग एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन को बताती है. अर्थ की मजेदार कहानी को लोगों ने पसंद किया और फिल्म हिट हुई.
सिलसिला
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर फिल्म देखनी हो, और उस लिस्ट में सिलसिला का नाम ना हो, ऐसा नहीं हो सकता. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा स्टारर ये मूवी 1981 में आई थी, जिसे यश चोपड़ा ने बनाया था. पहली बार था जब किसी फिल्म में ये तीनों स्टार साथ आए थे. आज सिलसिला कल्ट मूवीज में शुमार की जाती हैं लेकिन अपने दौर में ये मूवी नहीं चली थी.
कभी अलविदा ना कहना
शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा की फिल्म कभी अलविदा ना कहना ने शादीशुदा कपल के बीच तनाव भरे रिश्ते को दिखाया था. फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी. इसे बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ओपनिंग मिली थी. कभी अलविदा ना कहना फिल्म एडल्ट्री को एक्सपलोर करती है.
ऐतराज
प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, करीना कपूर की फिल्म ऐतराज को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने ये दिखाने की कोशिश की कि शादीशुदा बंधन में बंधे दो लोग ही हमेशा बेवफा नहीं हो सकते. उनके बीच कोई तीसरा जबरन आकर भी उनका रिश्ता खराब कर सकता है. अक्षय की ये मूवी हिट हुई थी.