Advertisement

बॉलीवुड

जब स्पोर्ट्स पर बनी ये फिल्में देख खड़े हो गए फैंस के रौंगटे, रोमांच से भरपूर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • 1/9

स्पोर्ट्स अपने आप में ही एक एंटरटेनमेंट है. स्पोर्ट्स पर बनी बॉलीवुड की फिल्में एंटरटेनमेंट के ओवरडोज से कम नहीं. हर एक एंगल को इस दौरान डायरेक्टर्स कवर करते हैं. स्पोर्ट्स के साथ रोमांस तो होता ही है मगर इसके साथ रौंगटे खड़े कर देने वाला क्लाइमैक्स भी होता है. मौजूदा समय में ओलंपिक्स चल रहा है और दर्शकों के दिल की धड़कनें इस दौरान तेज ही रहती हैं. हर एक मुकाबले का अपना अलग रोमांच है. आइये जानते हैं स्पोर्ट्स पर बनीं बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ रोमांचित फिल्मों के बारे में. 

  • 2/9

चक दे इंडिया- हॉकी पर बनी फिल्म चक दे इंडिया शाहरुख खान की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक कोच अपने टूटे हैसले को जुटाता है और इंडियन हॉकी वुमन्स टीम को गाइड करता है. कई सारी चुनौतियों का उसे सामना करना पड़ता है. कई सारी आलोचनाओं से होकर गुजरना पड़ता है. मगर अगर किसी ने देश को सम्मान दिलाने की ठान ली हो तो उसके हौसले भला कौन तोड़ सकता है. ये फिल्म जब भी देखो कभी इससे मन नहीं ऊबता. 
 

  • 3/9

भाग मिल्खा भाग- फ्लाइंग जट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित ये फिल्म जब रिलीज की गई थी तो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इसे पसंद किया गया. अब भले ही मिल्खा सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया है मगर इस फिल्म के जरिए उनकी जीवनी देख लाखों देशवासी उनसे इंस्पायर होते रहेंगे. फिल्म में फरहान अख्तर ने बेखूबी मिल्खा सिंह का रोल प्ले किया था.

Advertisement
  • 4/9

इकबाल- क्रिकेट भारत में एक स्पोर्ट्स से बढ़कर एक कल्चर के तौर पर देखा जाता है. जाहिर है कि लोगों के बीच इसे लेकर जुनून भी वैसा ही होगा. ऐसे ही एक जुनूनी और आशावादी लड़के की कहानी है इकबाल. यूं तो इकबाल कुछ बोल नहीं सकता मगर उसकी खुली और बंद आंखों में सिर्फ क्रिकेटर बनने का सपना तैरता रहता है. फिल्म में उसे क्रिकेट की ट्रेनिंग देता है नसीरुद्दीन शाह का किरदार. आज भी इस मूवी के कई सारे सीन हमारे रौंगटे खड़े कर देते हैं.

  • 5/9

मैरी कॉम- मैरी कॉम ओलंपिक 2020 में भारत की आगुवाई कर रही हैं और वे जीत भी हासिल कर रही हैं. वे पहले ही ब्रोंज मेडल जीत चुकी हैं और अब इस ओलंपिक में वे गोल्ड जीतना चाहती हैं. उनकी बायोपिक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म देख देशवासी खूब इंस्पायर हुए थे साथ ही भावुक भी हुए थे. संघर्षों की मोटी परत हटा मैरी कॉम ने जीत का स्वाद चखा है और उनके हौसले 40 साल की उम्र में भी बुलंद हैं.
 

  • 6/9

दंगल- महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता-बबिता फोगाट के जीवन पर बनी फिल्म दंगल शायद सबसे रोचक स्पोर्ट्स फिल्मों में से एक है. फिल्म में कई सारे अप्स एंड डाउन्स हैं और सांसे रोक देने वाला क्लाइमैक्स भी है. कुश्ती की दुनिया में गीता और बबिता जाना-माना नाम हैं और इस फिल्म में उनके संघर्ष से लेकर विजय तक की गाथा देखने को मिलती है. 

Advertisement
  • 7/9

एम एस धोनी बायोपिक- वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे कूल कैप्टन्स में से एक रहे एम एस धोनी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज रहा है. आज भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है मगर वे आज भी करोड़ों देशवासियों के फेवरेट हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने जिस बारीकियों को ध्यान में रखते हुए इस रोल को प्ले किया वो भी काबिले तारीफ था. इस फिल्म के साथ खेल प्रशंसकों और बॉलीवुड प्रशंसकों दोनों की ही भावनाएं जुड़ी हैं. अब एम एस धोनी भी क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं, साथ ही सुशांत सिंह राजपूत भी इस दुनिया में नहीं रहे. 

  • 8/9

मुक्केबाज- अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म मुक्केबाज पिछले कुछ समय में बनी सबसे सफल स्पोर्ट्स फिल्मों में से एक मानी गई है. भले ही छोटे बजट की वजह से इसकी कमाई उतनी ज्यादा नहीं रही मगर जिसने भी इस फिल्म को देखा जरूर पसंद किया. 

  • 9/9

सूरमा- दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी, कुलभूषण खरबंदा, सतीश कौशिक और विजय राज जैसे एक्टर्स से सजी इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई थी. ये एक हॉकी प्लेयर के कमबैक की कहानी है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement