यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू की जमानत याचिका पर सुनवाई की अर्जी जोधपुर कोर्ट ने स्वीकार कर ली है. आसाराम की अर्जी पर जनवरी के तीसरे सप्ताह में सुनवाई होगी. आज जेल की हवा खा रहे आसाराम की पॉपुलैरिटी का आलम एक वक्त पर ऐसा था कि अमरीश पुरी भी उनके फॉलोअर थे. बॉलीवुड हालांकि अपनी फिल्मों के जरिए ऐसे ढोंगी साधुओं पर निशाना साधता रहा है जो धर्म की आड़ में कुछ न कुछ गलत करते रहे हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में.
PK
आमिर खान स्टारर इस फिल्म में उन्होंने एक एलियन की भूमिका निभाई थी जो धरती पर आकर एक ढोंगी बाबा का भांडा फोड़ता है. भोले भाले लोगों को मूर्ख बनाने वाले इस साधु की भूमिका सौरभ शुक्ला ने निभाई थी.
OMG
फिल्म ओह माय गॉड में मिथुन चक्रवर्ती एक किन्नर साधु की भूमिका निभाते नजर आए थे. अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर इस फिल्म में मिथुन का ये किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था.
जादूगर
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म जादूगर 1989 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमरीश पुरी ने एक ढोंगी साधु की भूमिका निभाई थी जो सीधे-साधे लोगों को जादू की ट्रिक्स दिखाकर ठगता है.
सिंघम रिटर्न्स
अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम के दूसरे पार्ट में अमोल गुप्ते ने फेक गॉडमैन की भूमिका निभाई थी. फिल्म अच्छी चली लेकिन ये पहले पार्ट के बराबर बिजनेस नहीं कर सकी.
सड़क 2
संजय दत्त स्टारर फिल्म सड़क के दूसरे पार्ट में भी ढोंगी साधु की कहानी दिखाई गई थी जो रईस लोगों को बेवकूफ बनाता है. फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर ने लीड रोल प्ले किया था.
आश्रम
बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम भी इसी बारे में है. हालांकि फिल्म में निराला नाम के साधु द्वारा धर्म की आड़ में की जाने वाली काली करतूतों को दिखाया गया है लेकिन सीरीज के अंत तक बाबा का भांडा फूटते नहीं दिखाया गया है.