Advertisement

बॉलीवुड

होली पर रिलीज हुई थीं ये फिल्में, ये हुआ अंजाम, क्या बच्चन पांडे कर पाएगी कमाल?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • 1/12

अक्षय कुमार होली के मौके पर अपनी फिल्म बच्चन पांडे लेकर आ गए हैं. इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था. फैंस को इसे देखने के लिए काफी लंबा इंतजार भी करना पड़ा. सोशल मीडिया पर बच्चन पांडे को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. सभी की नजरें इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी टिकी हुई हैं. 

वैसे बच्चन पांडे, होली के दिन रिलीज होने के दिन रिलीज होने वाली पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले भी कई स्टार्स और फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों को होली के त्योहार पर रिलीज किया है. क्या हुआ था उनका अंजाम, आपको बता रहे हैं हम. 

  • 2/12

2012 में आई विद्या बालन की फिल्म कहानी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में विद्या की परफॉरमेंस और फिल्म की थ्रिलर स्टोरी को काफी पसंद किया गया था. विद्या के अलावा फिल्म में Saswata Chatterjee के काम को भी खूब सराहा गया था. उन्होंने बॉब बिस्वास के किरदार को निभाया था. फिल्म कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

  • 3/12

अजय देवगन और तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्म हिम्मतवाला से 80 के दशक को दोबारा दिखाने की कोशिश की थी. लेकिन साजिद खान की बनाई ये फिल्म दर्शकों को खुश करने में नाकाम साबित हुई थी. 2013 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 42 करोड़ रुपये कमाए थे. 

Advertisement
  • 4/12

एक समय ऐसा भी था जब आयुष्मान खुराना 'बेवकूफियां' कर रहे थे. सोनम कपूर के साथ इस फिल्म में आयुष्मान खुराना रोमांस करते नजर आए थे. दोनों की इस लव स्टोरी में ऋषि कपूर ग्रहण लगाते नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म दर्शकों बिल्कुल पसंद नहीं आई थी और इसने महज 13.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 

  • 5/12

जॉन अब्राहम के एक्शन अवतार को फैंस जितना पसंद करते हैं, उनकी फिल्में उतनी ही निराशाजनक होती हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी रॉकी हैंडसम, जिसे लेकर दर्शकों को काफी सपने सजाए थे. लेकिन अफसोस ये फिल्म वैसी नहीं निकली जैसी सोची गई थी. रॉकी हैंडसम ने 22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और फ्लॉप साबित हुई थी.

  • 6/12

वरुण धवन और आलिया भट्ट की हिट जोड़ी बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नजर आई थी. 2017 में आई इस फिल्म में दोनों के काम को काफी पसंद किया गया था. साथ ही फिल्म के गाने हर तरफ छा गए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

Advertisement
  • 7/12

बद्रीनाथ की दुल्हनिया से टकराने के लिए राजकुमार राव सामने आए थे. 2017 की होली पर उनकी फिल्म ट्रैप्ड भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राजकुमार राव के काम को पसंद तो खूब किया गया, लेकिन अफसोस फिल्म कमाई नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई थी. ट्रैप्ड ने 2.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

  • 8/12

अनुष्का शर्मा का चुड़ैल के अवतार में नजर आना काफी दर्शकों को खास पसंद नहीं आया था. उनकी 2018 में आई फिल्म परी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

  • 9/12

अक्षय कुमार, बच्चन पांडे से पहले केसरी जैसी फिल्म को होली के दिन दर्शकों को परोस चुके हैं. इस बढ़िया फिल्म ने 207.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था. साथ ही इसके गानों को खूब पसंद किया गया था. फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे.  

Advertisement
  • 10/12

अक्षय कुमार की केसरी से टकराने की हिम्मत अभिमन्यु दसानी ने की थी. अभिमन्यु की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता होली 2019 पर रिलीज हुई थी. अपनी डेब्यू फिल्म में अभिमन्यु ने काफी अच्छी परफॉरमेंस दी थी. लेकिन ये फिल्म हिट नहीं हो पाई. इस फिल्म ने बस 2.26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 

  • 11/12

इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम साल 2020 में होली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म का प्रमोशन इरफान बीमारी के कारण नहीं कर पाए थे. ये फिल्म दर्शकों को खास खुश नहीं कर पाई. इसके फ्लॉप होने का कारण कोरोना वायरस भी था. उस समय कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लगा था, जिसकी वजह से सबकुछ बंद हो गया था. अंग्रेजी मीडियम ने 9.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था. 

  • 12/12

2021 की होली पर परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म साइना रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म खास कमाल बड़े पर्दे पर नहीं कर पाई. साथ ही कोरोना की वजह से थिएटर बंद होने के चलते भी इसे नुकसान झेलना पड़ा था. फिल्म ने 1.16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 

Advertisement
Advertisement