Advertisement

बॉलीवुड

घर बैठकर लेना चाहते हैं रोड ट्रिप का मजा? क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा...

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/12

सैर-सपाटे का शौक किसे नहीं होता. हर कोई अपनी जिंदगी में एक ना एक बार दूर दराज किसी ड्रीम डेस्ट‍िनेशन में घूमने का सपना जरूर देखते हैं. पर हर किसी के लिए यह मुमक‍िन नहीं है. कभी कैलेंडर की डेट्स रोड़ा अटकाती है तो कभी खाली जेब. ऐसे में सबसे सस्ता तरीका है रोड ट्र‍िप्स दिखाती इन बॉलीवुड फिल्मों को देखना.

  • 2/12

हाल ही में फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जी ले जरा की अनाउंसमेंट हुई है. इस फिल्म में प्र‍ियंका चोपड़ा, आल‍िया भट्ट और कटरीना कैफ में पहली बार साथ नजर आएंगी. रोड ट्र‍िप पर इस फिल्म की कहानी बुनी जाएगी जिसका हिंट फरहान ने पहले ही दे दिया है. इस तरह की कई और रोड ट्र‍िप बॉलीवुड फिल्मों में दुनियाभर की बेहतरीन जगहों का नक्शा मौजूद है. आइए जानें.

  • 3/12

जब वी मेट 

शाहीद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट डायरेक्टर इम्त‍ियाज अली की उम्दा फिल्मों में से एक है. इस मुंबई में ट्रेन से शुरू हुए सफर में रत्लाम, कोटा, भट‍िंडा जैसे शहरों का कोना दिखाया गया है. इसके अलावा मनाली और श‍िमला की मशहूर जगहों को भी फिल्म में देखा जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/12

हाइवे 

आल‍िया भट्ट और रणदीप हुड्डा की फिल्म हाइवे, विंडो सीट से बैठकर समतल और पहाड़ी इलाकों को देखना का एहसास देती है. फिल्म की कहानी यूं तो कुछ और है जिसमें दुल्हन बनने वाली एक लड़की को किडनैप कर लिया जाता है. बाद में उसे छिपाने के लिए अलग अलग जगह ढूंढी जाती है. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश के सांगला वैली, अरु वैली, पहलगाम स्थ‍ित चंदनवाड़ी की दिल खुश कर देने वाली प्राकृतिक छटाओं को दिखाया गया है. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हर‍ियाण और राजस्थान के दृश्यों को भी फिल्म में देखा जा सकता है. 

  • 5/12

तमाशा 

दीप‍िका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म तमाशा ने फ्रांस के खूबसूरत से शहर कोर्स‍िका से भारतीयों का पर‍िचय करवाया. भूमध्य सागर के बीचोबीच बसे इस टापू का हर कोना किसी पोस्टकार्ड जैसा प्रतीत होता है. समंदर का किनारा, घुमावदार सड़कें और उसपर लॉन्ग ड्राइव, फिल्म में दीप‍िका और रणबीर के इन पलों को देख आपका भी मन एक बार को कोर्स‍िका जाने की सोच सकता है. 
 

  • 6/12

करीब करीब सिंगल 

इरफान खान और मलयालम एक्ट्रेस पार्वती की फिल्म करीब करीब सिंगल दो शख्स की कहानी है. योगी (इरफान) अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स से मिलवाने जया (पार्वती) को अलग-अलग शहरों में ले चलता है. फिल्म में ऋष‍िकेश, देहरादून, अल्वर, बिकानेर, रुड़की और गंगटोक के शानदार लोकेशंस देखने को मिलेंगे. ऋष‍िकेश में गंगाघाट को देख एक बार को आपका मन भी उसमें डुबकी लगाने को कर सकता है.   

Advertisement
  • 7/12

पीकू 

पीकू फिल्म में बाप-बेटी के रिश्ते को डायरेक्टर शूजित सरकार ने बड़ी ही रियलिटी के साथ पेश किया है. फिल्म में इरफान खान ने अपने अभ‍िनय से इसे और भी बेहतरीन बनाया है. कहानी का सबसे अहम हिस्सा इसका रोड ट्र‍िप है जिसमें दिल्ली से कोलकाता तक का सफर तय किया गया है. दिल्ली के पॉश इलाकों के अलावा फिल्म में कोलकाता का गंगाघाट, पुरानी हवेलीनुमा घर और ट्राम दिखाए गए हैं. पीकू ने रिश्तों की कहानी में फिजाओं की ताजगी से अलग रंग भरा है. 

  • 8/12

क्वीन 

कंगना रनौत की फिल्म क्वीन वैसे तो एक लड़की की कहानी है जो शादी कैंसल होने पर अकेली ही हनीमून पर चली जाती है, पर फिल्म में पेर‍िस और ऐम्सटरडैम की रोशनी देखते ही बनती है. फिल्म में रानी (कंगना) अपने विदेशी दोस्तों के साथ जिंदगी के कई नए एक्सपीर‍ियंस को महसूस करती है. चकाचौंध पसंद करने वालों को पेर‍िस और ऐम्सटरडैम की जगमगाती सड़के जरूर पसंद आएगी. 

  • 9/12

दिल चाहता है 

आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की फिल्म दिल चाहता है ने गोवा के अनदेखी जगहों को सबके सामने रखा. गोवा बीच पर चिल करना और वहां की खूबसूरत को आंखों में बसा लेना, सोच कर ही एक अलग एहसास होता है. फिल्म का असर कुछ ऐसा रहा कि आज गोवा भारत का नेशनल हॉलीडे स्पॉट बन गया है. 

Advertisement
  • 10/12

ये जवानी है दीवानी 

ये जवानी है दीवानी फिल्म चार दोस्तों की कहानी है जिसमें उनके मनाली ट्र‍िप को प्रमुखता से दिखाया गया है. खैर फिल्म की कहानी मनाली ट्र‍िप के बाद बदली सभी दोस्तों की जिंदगी को बताती है, पर फिल्म में बर्फ से लदे पहाड़ों को नजरअंदाज करना मुश्क‍िल है. बता दें फिल्म में मनाली ट्र‍िप को कश्मीर के गुलमर्ग में फिल्माया गया था. फिलम के दूसरे पार्ट में राजस्थान की रंगीन फिजाओं को भी दिखाया गया है. 

  • 11/12

अंजाना अंजानी 

प्र‍ियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर की फिल्म अंजाना अंजानी में सैर-सपाटे के मायनों को दर्शाया है. दो लोग जो अपनी जिंदगी खत्म करना चाहते हैं, वे मरने से पहले थोड़ा घूमने की सोचते हैं. और फिर शुरू होता है उनका रोड ट्र‍िप. न्यूयॉर्क से शुरू यह ट्र‍िप लास वेगस तक जाता है जिसमें वहां की रेतीले इलाकों को दिखाया गया है. 

  • 12/12

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 

2011 में रिलीज जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तीन दोस्तों के फॉरेन ट्र‍िप की बेहतरीन कहानी है. फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल लीड रोल में हैं. कहानी भारत से शुरू होती है पर इसमें स्पेन के खूबसूरत नजारों को देख दिल नहीं भरेगा. रोड ट्र‍िप, डीप सी डाइव‍िंग, टोमाट‍िना फेस्ट‍िवल, स्काई डाइविंग, रन‍िंग ऑफ द बुल्स जैसे एंडवेंचर्स और स्पेन की परंपरा की झलक. फिल्म देख आपको एक सुकून और दिल में ताजगी का एहसास होगा. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement