Advertisement

बॉलीवुड

2022 में बड़े पर्दे पर दिखेगी दोस्ती, फ्रेंडशिप पर बन रहीं ये फिल्में

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड में आपको हर फ्लेवर की फिल्म देखने को मिलती है. रोमांस से लेकर कॉमेडी, दिल टूटने से लेकर प्रेमियों के एक होने तक, सुपरहीरो से गैंगस्टर तक, और दुश्मनों से दोस्तों तक की कहानियों को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स दर्शकों को परोसते आए हैं.

अब साल 2022 में भी कई अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में हमें देखने मिलने वाली हैं. इन्हीं में दोस्ती से जुड़ी फिल्में भी शामिल हैं. 2022 में फ्रेंडशिप पर आधारित कई फिल्में आने वाली हैं और इन्हीं के बारे में हम आपको बता रहे हैं. 

  • 2/8

प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ बॉलीवुड की पहली ऑल गर्ल्स रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म लेकर आ रही हैं. इस फिल्म में तीन लड़कियों की दोस्ती को दिखाया जाएगा. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करने वाले हैं.

  • 3/8

फिल्म पीकू में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने साथ काम किया था. दीपिका और अमिताभ की जोड़ी को उस समय काफी सराहना भी मिली थी. अब दोनों बाप-बेटी नहीं बल्कि दोस्तों की भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं.

Advertisement
  • 4/8

Anne Hathway और रॉबर्ट डी नीरो स्टारर हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन एक बार साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक फैशन वेबसाइट के सीनियर इंटर्न पर आधारित होगी, जो जल्द ही अपने यंग को-वर्कर्स को अपना दोस्त बना लेता है और अपनी बॉस के साथ एक गहरी दोस्ती कायम करता है. 

  • 5/8

होमकमिंग कोलकाता में सेट एक म्यूजिकल फिल्म है. इस फिल्म में कॉलेज के एक गैंग की कहानी को दिखाया जाएगा, जो सालों बाद अपने थिएटर ट्रेनिगं सेंटर और स्कूल अकैडेमी को टूटने से बचाने के लिए एक बार फिर साथ आता है. फिल्म में सयानी गुप्ता, प्लाबिता बोरठाकुर, सोहम मजूमदार और तुषार पांडे नजर आएंगे. सौम्यजीत मजूमदार के निर्देशन में बन रही ये फिल्म सोनी लिव पर रिलीज होगी.

  • 6/8

सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे, अमेजन की फिल्म गहराइयां में रोमांस करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और धैर्य करवा भी नजर आएंगे. गहराइयां के अलावा सिद्धांत और अनन्या एक दूसरी फिल्म में दोस्तों की भूमिका भी निभा रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/8

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म खो गए हम कहां में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ फिल्म द व्हाइट टाइगर के एक्टर आदर्श गौरव भी होंगे. इस फिल्म में भूले लोगों से जुड़ने और दोस्ती के बारे में दिखाया जाएगा.

  • 8/8

बॉलीवुड का फुकरा गैंग भी जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी कर रहा है. फिल्म फुकरे 3 जल्द ही आने वाले है. इस फिल्म में एक बार फिर चूचा और हनी की मस्ती और दोस्ती को दिखाया जाएगा. साथ ही भोली पंजाबन भी इस फिल्म में वापसी करेगी. फिल्म की ओरिजिनल स्टारकास्ट पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, अली फजल, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह एक बार फिर इस फिल्म के जरिए साथ काम करते दिखेंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement