Advertisement

बॉलीवुड

आलिया छिब्बा ही नहीं इन स्टार किड्स के कजिन भी रहते हैं चर्चा में

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड के स्टार्स की वजह से उनके बच्चों को भी फेम मिलता है. फैंस को अपने फेवरेट स्टार से जुड़ी सभी बातें जाननी होती हैं और ऐसे में वह सेलेब्स के बच्चों के फैंस भी हो जाते हैं. हालांकि अब वह समय आ गया है जब स्टार किड्स के साथ-साथ उनके कजिन भी सोशल मीडिया पर फेमस होने लगे हैं और उनके चर्चे नामों की चर्चा होने लगी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स के कजिन के बारे में.

  • 2/9

अहान पांडे, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं. वह चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और उनकी पत्नी Deanne Pandey के बेटे हैं. 23 साल के अहान एक मॉडल और एक्टर हैं. उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के लिए रैंप वॉक किया हुआ है. वह फिफ्टी और जॉलीवूड संग कई शार्ट फिल्में भी लिख चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. अहान की दोस्ती आर्यन और सुहाना खान सहित कई स्टार किड्स से है. वह बॉलीवुड की बड़ी पार्टियों में कई बार देखे गए हैं.

  • 3/9

आदर जैन, करीना कपूर खान और रणबीर कपूर के कजिन हैं. आदर जैन, करीना की बुआ रीमा जैन के छोटे बेटे हैं. उनके तारा सुतारिया संग रिश्ते के चर्चा खूब होते हैं. तारा और आदर को कपूर परिवार की हर पार्टी में साथ देखा जाता है. साथ ही दोनों को डेट पर जाते हुए भी देखा गया है. आदर जैन ने इस साल आई अमेजन प्राइम की फिल्म हेलो चार्ली में काम किया था. 

Advertisement
  • 4/9

अलाना पांडे, अहान पांडे की बहन हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और बड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. अलाना के चर्चे उनकी पर्सनल लाइफ संग बोल्ड लुक्स की वजह से होते हैं. खबर है कि अलाना पांडे ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है. इन दिनों वह अपने बॉयफ्रेंड संग कैलिफोर्निया में रह रही हैं.  

  • 5/9

इनाया नाओमी खेमू, तैमूर अली खान की कजिन हैं. इनाया, सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान और एक्टर कुणाल खेमू की बेटी हैं. तैमूर और इनाया अच्छे दोस्त हैं और अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. दोनों फैंस के फेवरेट हैं.
 

  • 6/9

मीरा चोपड़ा, प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं. मीरा साउथ सिनेमा में काफी एक्टिव हैं. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया हुआ है. हाल ही में उन्हें वेब सीरीज थ्री टैटू मर्डर में देखा गया था. मीरा चोपड़ा के नाम के साथ विवाद ही जुड़े हुए हैं. कुछ समय पहले उनपर झूठ बोलकर कोविड वैक्सीन लगवाने का इल्जाम लगाया गया था. 

Advertisement
  • 7/9

साउथ एक्ट्रेस प्रियमणि ने हाल ही में बताया है कि वह विद्या बालन की कजिन हैं. प्रियमणि इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उनके पति मुस्तफा राज की पहली पत्नी ने प्रिया और मुस्तफा की शादी को अमान्य बताया है. प्रियमणि को सीरीज द फैमिली मैन में अपने काम के लिए जाना जाता है. 

  • 8/9

शनाया कपूर, सोनम और अर्जुन कपूर की कजिन हैं. शनाया, अनिल कपूर के छोटे भाई और एक्टर संजय कपूर की बेटी हैं. सोशल मीडिया पर शनाया काफी फेमस हैं. शनाया को उनके ग्लैमरर फोटोशूट और डांसिंग वीडियो के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली हैं. शनाया को करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं.
 

  • 9/9

आलिया छिब्बा, सुहाना और आर्यन खान की कजिन हैं. वह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के भाई विक्रांत की बेटी हैं. आलिया छिब्बा, सुहाना संग अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह पेशे से डिजाइनर हैं. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement