Advertisement

बॉलीवुड

क्या जानते हैं आप बॉलीवुड स्टार्स के ये हिडेन टैलेंट, कोई पेंटिंग में माहिर तो कोई शायरी में

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में टैलेंटेड एक्टर्स की कमी नहीं है. हर एक आदमी अपनी फील्ड में एक्सपर्ट है और अद्भुत भी. मगर स्टार्स सिर्फ अपने प्रोफेशन तक सीमित नहीं है. कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जो अपनी फील्ड के अलावा भी दूसरी कई सारी चीजों में ना सिर्फ इंटरेस्ट रखते हैं बल्कि उसे एक प्रोफेशनल की तरह करना भी जानते हैं. बता रहे आज उन कुछ कलाकारों के बारे में जो बहुत टैलेंटेड हैं. 

सलमान खान- पेंटिंग- सलमान खान का पेंटिंग टैलेंट किसी से छिपा नहीं है. एक्टर खाली समय में पेंटिंग करना पसंद करते हैं. लॉकडाउन में भी एक्टर ने पेंटिंग की. सलमान खान अपनी फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के लिए भी पेंटिंग करते हैं. एक्टर की फिल्मों की तरह ही फैंस उनकी पेंटिंग की हमेशा सराहना करते नजर आते हैं.
 

  • 2/9

आयुष्मा खुराना- पोएम, शायरी-  आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं. उनकी एक्टिंग से तो दुनिया वाकिफ है. मगर आयुष्मान एक अच्छे सिंगर भी हैं. फिल्मों में भी वे गा चुके हैं और स्टेज पर भी वे सिंगिंग कंसर्ट्स करते रहते हैं. मगर बहुत कम लोगों को ये पता है कि एक्टर को शायरी का भी शौक है. वे पोएम्स और लिरिक्स भी लिखते हैं. 

  • 3/9

आमिर खान- चेस-  बॉलीवुड के मिस्ट परफेक्शनिस्ट सिर्फ अपनी फिल्मों और एक्टिंग में ही परफेक्ट नहीं हैं. एक्टर को वैसे भी बॉलीवुड में एक रिस्पेक्टेड प्रोड्यूसर के तौर पर जाना जाता है और उनकी फिल्मों की सक्सेस के पीछे उनका अपना दिमाग भी होता है. इसी तरह वे जेस गेम में भी अपनी शातिर चालों से प्रतिद्वंदियों को हराते नजर आते हैं. आमिर खान चेस खेलने के बहुत शौकीन हैं.

Advertisement
  • 4/9

प्रियंका चोपड़ा- सिंगिंग- आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रियंका चोपड़ा एक लोकप्रिय नाम हो चुकी हैं. उन्होंने सिंगर निक जोनस से शादी की है. प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसक इस बात से अंजान नहीं हैं कि वे एक अच्छी सिंगर भी हैं. कई मौकों पर प्रियंका को गाते हुए देखा गया है. वे कई सारे गाने गा भी चुकी हैं जिसमें इंग्लिश सॉन्ग्स भी शामिल है.

  • 5/9

कंगना रनौत- शेफ- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है. वे खाली समय में अब पोएम्स भी लिखती हैं. पोएम्स का वीडियो भी वे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. मगर उनके फैंस को शायद ही ये पता हो कि कंगना रनौत एक काबिल शेफ भी हैं. 

  • 6/9

सैफ अली खान- गिटार- बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के पास भी हिडेन टैलेंट है. मगर उनका ये हिडेन टैलेंट तब सबके सामने आ गया जब सैफ की वाइफ करीना कपूर खान ने गिटार बजाते हुए सैफ की एक फोटो शेयर की थी. उनका एक ऐसा ही वीडियो भी सामने आया था जो खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement
  • 7/9

अक्षय कुमार- शेफ- बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक हैं. वैसे तो वे कई सारी कलाओं में एक्सपर्ट हैं. वे मार्शल आर्ट्स में निपुण हैं. ताइक्वांडो और कराटे में उनकी अच्छी पकड़ है. मगर इन सबसे अलग एक्टर एक प्रोफेशनल शेफ भी हैं. यहां तक कि अपने संघर्ष के दिनों में तो वे वेटर का काम भी कर चुके हैं. 

  • 8/9

जुही चावला- क्लासिकल सिंगिंग- एक्ट्रेस जुही चावला के अभिनय के जरिए हमलोग उनका मस्ती भरा अंदाज तो देख ही चुके हैं मगर बहुत ही कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि खूबसूरत आवाज की धनी जुही चावला सिंगर भी हैं. उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक में भी तालीम हासिल की है. 

  • 9/9

रणदीप हुड्डा- पोलो प्लेयर- बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा जितने परफेक्शन के साथ पॉजिटिव रोल्स प्ले करते हैं उतनी ही सफाई के साथ वे निगेटिव रोल्स भी करते नजर आते हैं. रणदीप हुड्डा इसके अलावा एक अच्छे घुड़सवार हैं. वहीं वे एक पोलो प्लेयर भी हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement