बॉलीवुड स्टार्स ने अपनों के साथ जमकर होली का जश्न मनाया. किसी ने थ्रोबैक फोटोज शेयर कर तो किसी ने फैमिली होली सेलिब्रेशन की फोटोज के साथ फैंस को होली की शुभकामनाएं दी. कोरोना के बीच स्टार्स ने घर के अंदर परिवार के साथ सुरक्षित होली खेली और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहा. आइए देखें तस्वीरें.
करीना कपूर ने बेटे तैमूर की होली वाली फोटो शेयर कर फैंस को इस दिन की शुभकामनाएं दी. इससे पहले उन्होंने अपनी फिल्म का एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर कर होली विश की थी.
करिश्मा कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर होली की फोटोज और वीडियो शेयर किया है. रंग बरसे गाने पर वे बालकनी में जमकर डांस करती नजर आईं. इसके अलावा होली की तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की है.
संजय दत्त की होली भी घर की चारदीवारी में सीमित रही. उन्होंने पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया और इसकी फोटो शेयर कर सभी को शुभकामनाएं दी.
सोहा, कुणाल खेमू और इनाया तीनों करीना-सैफ के घर होली के लिए पहुंचें जहां तीनों की होली शानदार रही. सोहा ने होली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है. तैमूर और सोहा की ये होली पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सात समंदर पार भी होली के रंगों की बौछार देखने को मिली. प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और सास-ससुर के साथ होली मनाई. वैसे, प्रियंका हर साल होली मनाती हैं चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में हो.
अभिषेक बच्चन ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए थ्रोबैक फोटो साझा की, जिसमें वे पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ होली के रंग में नजर आए.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की रोमांटिक होली भी देखने लायक है. जेनेलिया ने रितेश के साथ रोमांटिक अंदाज में होली खेलते हुए वीडियो शेयर किया है.
सनी लियोनी ने भी पति डेनियल वेबर, बच्चों और दोस्तों संग खूब होली खेली. उन्होंने होली सेलिब्रेशन की मजेदार तस्वीरों के साथ सभी को होली की शुभकामनाएं दी है. सनी पति डेनियल को किस करते नजर आईं.
सनी और डेनियल होली पर काफी मस्ती के मूड में दिखे. चेहरे पर गुलाल, भीगे कपड़े और हाथ में पिचकारी लिए सनी की फैमिली होली सेलिब्रेशन की खुशी इन तस्वीरों में देखी जा सकती है.
सलमान खान की बहन अर्पिता और जीजा आयुष शर्मा ने राजस्थान में होली का जश्न मनाया. मजेदार बात ये है कि रितेश और जेनेलिया भी इस वक्त उनके साथ राजस्थान में हैं. फोटो देख कह सकते हैं कि चारों की धमाकेदार होली रही.
मलाइका अरोड़ा ने अलग अंदाज में होली मनाई. उन्होंने कलरफुल ड्रेस पहने फैंस को होली विश किया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अर्जुन कपूर का एक्सरसाइज वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे वेकेशन पर हैं.
माधुरी दीक्षित ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर लोगों को उनके वर्चुअल होली सेलिब्रेशन की शामिल होने का निमंत्रण दिया.
बिपाशा बसु ने भी करण सिंह ग्रोवर के साथ होली सेलिब्रेट की. चेहरे पर रंग लगाते हुए दोनों ने वीडियो शेयर की है.
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने भी फैमिली के साथ जमकर रंग लगाया. मीरा ने शाहिद के साथ प्यार भरी होली मनाते वीडियो साझा की है.
नेहा धूपिया ने भी फैमिली के साथ शानदार होली सेलिब्रेट किया. पति अंगर बेदी और बेटी मेहर के साथ रंग लगाते हुए उन्होंने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है.