इन दिनों कई बॉलीवुड सितारों के नए घर खरीदने की खबरें लगातार आ रही हैं. ताजा जानकारी अजय देवगन को लेकर है. अजय ने जुहू में अपने घर के नजदीक ही नया बंगला खरीदा है जिसकी कीमत करोड़ों की बताई जा रही है. अजय से पहले अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, करीना कपूर समेत कई स्टार्स अपने लिए नया आशियाना खरीद चुके हैं. आइए जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में.
अजय देवगन ने जुहू में स्थित अपने मौजूदा घर 'शांति' से कुछ ही दूरी पर नया बंगला लिया है. ये बंगला 590 स्कवायर यार्ड का है. एक्टर के प्रवक्ता ने भी इस बात को कंफर्म कर दिया है. बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
एक्टर अर्जुन कपूर ने मुंबई के बांद्रा में 20 करोड़ का फ्लैट खरीदा है. उनका ये फ्लैट उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर के पास है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी बिल्डिंग में सोनाक्षी सिन्हा का स्काई विला भी है.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 5184 स्क्वायर फीट की प्रॉपर्टी खरीदी है. यह एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जो 27वें और 28वें फ्लोर पर है. इसमें छह गाड़ियों का पार्किंग स्पेस है. उन्होंने 62 लाख रुपए इस प्रॉपर्टी की स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर चुकाए हैं और पूरी प्रॉपर्टी को 31 करोड़ रुपए की कुल कीमत में खरीदा है.
जाह्नवी कपूर ने भी अपने लिए नया आलीशान मकान खरीद लिया है. Square Feet India की रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी का यह नया घर जुहू में है. उनके इस नए घर की डील पिछले साल दिसंबर 7 को फाइनल हुई थी. जाह्नवी कपूर के इस नए घर की कीमत 39 करोड़ है.
अरशद वारसी ने गोवा में लग्जरियस विला खरीदा है. अरशद ने इस विला को पिछले साल लॉकडाउन के अनाउंसमेंट के समय खरीदा था. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह विला पुर्तगाल स्टाइल विला है और 1875 में निर्मित एक हेरीटेज प्रॉपर्टी.
आयुष्मान खुराना ने भी पंचकूला में नया आशियाना लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ने अपने परिवार के लिए पंचकूला में 9 करोड़ का शानदार घर खरीदा है.
ऋतिक रोशन ने अक्टूबर 2020 में जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर दो आलीशान अपार्टमेंट्स खरीदे हैं. दोनों की कीमत 97.50 करोड़ के आसपास है. जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर लिए गए ये दो अपार्टमेंट 38,000 स्क्वायर फीट में फैले हुए हैं. ऋतिक के दोनों अपार्टमेंट बिल्डिंग के 14th, 15th और 16th फ्लोर पर है और साथ में 6500 स्क्वायर फीट की खुली छत भी है. बिल्डिंग का नाम मन्नत है.
पिछले साल नवंबर में रिपोर्ट आई थी कि आलिया भट्ट ने नया फ्लैट खरीदा है. आलिया का नया अपार्टमेंट 2,460 स्क्वायर फीट का है. वास्तु पाली हिल के इस कॉम्प्लेक्स में रणबीर 7वीं मंजिल पर रहते हैं वहीं आलिया ने 5वीं मंजिल पर फ्लैट खरीदा है. इस अपार्टमेंट की कीमत 32 करोड़ बताई जा रही है.