Advertisement

बॉलीवुड

अनन्या पांडे के ट्रोल होने पर बोले पिता चंकी पांडे- 'पूरा परिवार हो जाता है डिस्टर्ब'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने फिल्म इंडस्ट्री में 3 दशक का सफर तय किया है. इस दौरान वे कई सारे अलग-अलग किरदार में नजर आए हैं. अब उनकी बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने में लगी हुई हैं. एक स्टार किड होने के नाते अनन्या पांडे को ट्रोल का शिकार भी होना पड़ जाता है. चंकी पांडे ने हालिया इंटरव्यू के दौरान ट्रोलिंग को लेकर बातें कीं.

  • 2/8

जब चंकी से पूछा गया कि बॉलीवुड के लिए उन्होंने अनन्या को कैसे प्रिपेयर किया है तो इसका जवाब देते हुए चंकी ने कहा कि- मैंने उसे समझाया कि किसी और की सक्सेस स्टोरी को कभी फॉलो ना करना क्योंकि वो हो सकता है तुम्हारे साथ काम ना करे. साथ ही किसी भी शख्स को कभी भी अंडरएस्टिमेट और ओवर इस्टिमेट नहीं करना.

  • 3/8

एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री में ये समझना बहुत जरूरी है कि अगर किसी ने किसी के साथ कोई हिट फिल्म बनाई है तो ये जरूरी नहीं है कि वो आपके साथ भी हिट साबित हो. तो हमेशा गलत शख्स को चेज करने की कोशिश ना करो. अपने तक अपने हिस्से की चीजें आने दो. 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने आगे कहा- मतलब आने ही ना दो. खुद भी जाओ, देखो परखो, समझो और फिर किसी काम के लिए हां करो. ज्यादा चीजों को कैलकुलेट ना करो. कैलकुलेट करना हमेशा सही नहीं होता है. बस जो काम आपको पसंद आएगा उसको अगर आप करेंगे तो उसमें आपका मन भी लगेगा और आपको तरक्की मिलेगी.

  • 5/8

अनन्या के सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर चंकी पांडे ने रिएक्ट किया और कहा कि- मुझे इसे लेकर बहुत बुरा लगता है क्योंकि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कई सारी अच्छी चीजों के लिए भी किया जाता है. मगर जहां एक तरफ अच्छाई है तो इसके कुछ नुकसान भी हैं. हमारे समय में तो ऐसा कुछ था भी नहीं. ना तो मोबाइल थे, ना कैमरा थे. आजकल बच्चों को काफी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. 

  • 6/8

चंकी ने कहा कि- पहले तो अनन्या का ट्रोल होना हमारे पूरे परिवार को परेशान कर देता था. सभी के लिए ये डिस्टर्बिंग रहता था. फिर मैंने अनन्या को कहा कि ये सिर्फ एक ऐप है. कोई असली इंसान नहीं. तुम्हारे अंदर इतने सारे इमोशन्स कहां से आ जा रहे हैं. माना की इसमें कई सारे लोग हैं मगर तुम इन्हें डिलीट भी कर सकती हो. तुम कभी भी वापस उसमें जा सकती हो. 

Advertisement
  • 7/8

मैं भले ही अनन्या का हौसला बढ़ाता रहता हूं और उसे समझाता रहता हूं पर मैं भी जानता हूं कि पेरेंट्स के लिए भी ये सबकुछ पढ़ना इतना आसान नहीं होता है. ये डिस्टर्बिंग होता है. मगर ये तो चलने वाला है. ट्रोलिंग कभी भी बंद नहीं की जा सकती. अनन्या अब समझदार है और इसके लिए पॉजिटिविटी भी फैलाती है. वो खुद भी काफी पॉजिटिव रहती है.

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @chunkypanday

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement