Advertisement

बॉलीवुड

कहां हैं दंगल के हानिकारक बापू की छोरियां, हजारों के ऑडिशन में मिला इन 4 को मौका

aajtak.in
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • 1/12

आमिर खान की फिल्म दंगल के चार साल पूरे हो गए हैं. बॉलीवुड की 300 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म ने हर मायने में दिल जीता था. फिल्म की स्टारकास्ट भी लगातार सुर्खियों में रही थी.

  • 2/12

बताया जाता है कि इस एक फिल्म के लिए हजारों लड़कियों ने ऑडिशन दिया था. उसके बाद जायरा वसीम, सुहानी भटनागर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा को सलेक्ट किया गया.

  • 3/12

अब जिस फिल्म के जरिए इन कलाकारों ने अपना डेब्यू किया था, आज सभी ने इस इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल कर लिया है. सबसे पहले बात करते हैं जायरा वसीम की जो दंगल में गीता फोगाट के रोल में नजर आई थीं.

Advertisement
  • 4/12

गीता के रोल में जायरा का काम शानदार रहा था. कहने को ये उनकी डेब्यू फिल्म थी, लेकिन उन्होंने इतना सधा हुआ काम किया सभी उनसे इंप्रेस रह गए. दंगल के बाद जायरा को द स्काई इज पिंक और सीक्रेट सुपरस्टार में भी काम करने का मौका मिल गया.

  • 5/12

लेकिन इसके बाद जायरा ने सभी को चौंकाते हुए फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला सुना दिया. इस समय वे लाइमलाइट से दूर खुद को धर्म की राह पर चलाने की कोशिश कर रही हैं.

  • 6/12

दंगल में बबीता फोगाट के रोल में सुहानी भटनागर ने भी सभी का दिल जीता था. फिल्म में वैसे तो ज्यादा फोकस गीता के रोल पर रहा, लेकिन बतौर बबीता उन्होंने भी बढ़िया काम किया था.

Advertisement
  • 7/12

सुहानी एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं और फरीदाबाद की निवासी हैं. दंगल करने के बाद सुहानी किसी भी फिल्म या सीरियल में नजर नहीं आई हैं. वे अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं.

  • 8/12

दंगल की मजबूत कड़ी बनकर उभरी थीं फातिमा सना शेख. उस फिल्म के जरिए उन्होंने भी बॉलीवुड में अपना कदम रख लिया था. गीता का रोल प्ले करने वालीं फातिमा ने अपनी मेहनत से सभी को हैरान कर दिया था.

  • 9/12

दंगल में बेहतरीन काम करने के बाद फातिमा को तगड़ा झटका लगा था क्योंकि उनकी आमिर खास संग अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान एक बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई.

Advertisement
  • 10/12

लेकिन फातिमा ने हार नहीं मानी है. हाल ही में उन्होंने अनुराग बासु की लूडो में शानदार काम किया है. उस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और फातिमा ने भी सभी का ध्यान खींचा है.

  • 11/12

आमिर की दंगल में सान्या मल्होत्रा ने भी बबीता फोगात का रोल बखूबी निभा लिया था. उनकी भी ये बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में सान्या की फातिमा संग बढ़िया केमिस्ट्री जमी थी.

  • 12/12

वैसे देखा जाए तो दंगल करने के बाद सबसे सफल उड़ान सान्या मल्होत्रा ने ही भरी है. उन्होंने दंगल के बाद लूडो में भी काम किया, बधाई हो में आयुष्मान संग जोड़ी जमाई और पटाखा में इंटेस रोल प्ले कर भी इंप्रेस कर दिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement