Advertisement

बॉलीवुड

Cannes 2022 में फीकी पड़ी Deepika Padukone! हेयरस्टाइल पर हुईं ट्रोल, यूजर बोला- ऐसा लग रहा सो कर उठी हो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 1/8

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड डीवाज के फैशन और ब्यूटी के सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चे हो रहे हैं. एक्ट्रेसेस के एक से बढ़कर एक स्टनिंग लुक्स देख फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. लेकिन बी-टाउन की नबंर 1 एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण के कान्स लुक से फैंस इंप्रेस्ड नहीं हैं. तभी तो दीपिका को अपने दूसरे रेड कारपेट लुक के लिए भी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

  • 2/8

दीपिका ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन Louis Vuitton का रेड गाउन पहना था. इस स्कारलेट गाउन में दीपिका स्टनिंग लगीं. उन्होंने अपने लुक को Cartier नेकलेस के साथ टीमअप किया. दीपिका ने अपने मेकअप और हेयरडो को क्लासिक रखा.   
 

  • 3/8

दीपिका ने डीप नेकलाइन रेड गाउन के साथ रेड लिपस्टिक, पिंक हाईलाइटर, ग्लोइंग मेकअप, काजल, मस्कारे के साथ अपने ड्रीमी लुक को कंप्लीट किया. दीपिका के इस लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइट उनके हेयरडो को किया गया. दीपिका ने बैक से अपने बालों को ट्विट कर मोल्ड किया था. मगर एक्ट्रेस का ये मैसी हेयरडो यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा.

Advertisement
  • 4/8

सोशल मीडिया पर लोगों को ना ही दीपिका का रेड गाउन स्टनिंग लगा. ना ही एक्ट्रेस का मेकअप और हेयरडो. सबसे ज्यादा कमेंट्स दीपिका के हेयस्टाइल पर आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है- बाल तो देखो ऐसा लग रहा सो कर उठी हो.

  • 5/8

शख्स ने लिखा- मैं दीपिका के हेयरस्टाइल से निराश हूं. यूजर्स ने एक्ट्रेस के रेड कारपेट लुक को एवरेज बताते हुए ट्रोल किया है. कुछ लोगों ने दीपिका के लुक को देख कहा कि एक्ट्रेस ने कहर बरपा दिया. ऐसे कमेंट्स पर भी लोग नाराजगी जताते हुए पूछ रहे हैं कैसे. लोगों का कहना है दीपिका हमेशा दूसरों को कॉपी करती हैं. 

  • 6/8

ट्रोल्स ने दीपिका के फैशन को ओल्ड फैशन बताते हुए कहा कि उनके लुक में कुछ नया नहीं है. दीपिका कान्स में अपने लुक पर पहली बार ट्रोल नहीं हो रही हैं. दीपिका अपने हर लुक से फैंस को निराश कर रही हैं. शायद फैंस को बॉलीवुड ब्यूटी से ज्यादा ही उम्मीदें हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

फैंस की प्रेडिक्शन होंगी कि दीपिका कान्स में फैशन बार हाई करेंगी. लेकिन अभी तक के उनके लुक्स से तो ऐसा होता नहीं दिखा है. उम्मीद है दीपिका के अपकमिंग लुक्स धमाल मचाएं और यूजर्स की सभी नाराजगी को खत्म करें. 

  • 8/8

दीपिका कान्स में तीसरे दिन फिल्म Armageddon Time के प्रीमियर में पहुंची थीं. दीपिका इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर्स में शामिल हैं. रेड कारपेट पर डीवा ने एक्टर Vincent Lindon के साथ पोज दिए, जो कि कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी के प्रेसिडेंट हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement