Advertisement

बॉलीवुड

Cannes 2022 Day 2: ब्लैक सूट में Deepika Padukone ने दिखाया टशन, स्टनिंग लुक से नहीं हटेंगी निगाहें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने धमाकेदार लुक्स की वजह से छाई हुई हैं. रेट्रो शर्ट-ट्राउजर के बाद सीक्वेन साड़ी में अपना टशन दिखाने के बाद दीपिका पादुकोण का न्यू  लुक सामने आया है. दीपिका ने ब्लैक आउटफिट में हुस्न का जलवा बिखेरा है.
 

  • 2/8

दीपिका पादुकोण ने कान्स फेस्टविल में इंडियन पेविलियन के उद्घाटन के दौरान ये स्टनिंग लुक कैरी किया. पेविलियन के उद्घाटन के बाद दीपिका ने इंडियन सिनेमा पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो चाहती हैं कान्स इंडिया में हो. दीपिका की I&B मिनिस्टर अनुराग ठाकुर संग पवेलियन में बैठे तस्वीरें सामने आई हैं. 

  • 3/8

कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण ने ब्लैक सूट कैरी किया. अपने लुक को दीपिका ने सिल्वर नेकपीस के साथ कंप्लीट किया. जो उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.

Advertisement
  • 4/8

रेड लिपस्टिक, न्यूड मेकअप, मिडिल पार्टेड स्लीक हेयरबन में दीपिका पादुकोण स्टनिंग लगीं. दीपिका ने अपने लुक को फैंसी नेकपीस के साथ हाईलाइट किया. इसके अलावा दीपिका ने कोई और एक्सेसरीज कैरी नहीं की.

  • 5/8

दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सामने आया है जहां इंडियन पवेलियन के उद्घाटन में एक्ट्रेस ने फेसम सॉन्ग घूमर पर डांस किया. फोक सिंगर Mame Khan ने घूमर गाना गाया जिसपर पर दीपिका समेत उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े ने घूमर का सिग्नेचर स्टेप  किया. 

  • 6/8

दीपिका का न्यू लुक सामने आने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दीपिका के लुक को फैंस ने मैजिकल बताया है. इससे पहले सामने आए दीपिका के साड़ लुक को काफी ट्रोल किया गया था. दीपिका ने अल्ट्रा बोल्ड आईलाइनर लगाकर अपनी आंखों को ड्रामेटिक टच दिया था.

Advertisement
  • 7/8


लेकिन इस दफा दीपिका ने अपने लुक को सिंपल रखा है. दीपिका की ब्लैक आउटफिट में तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. दीपिका ने एक बार फिर बता दिया कि फैशन के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं. वे जो भी कैरी करती हैं उस आउटफिट की शान बढ़ा देती हैं.

  • 8/8

दीपिका पादुकोण इस साल कान्स की जूरी मेंबर्स में शामिल हैं. दीपिका विदेश में भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं. दीपिका पादुकोण के फैंस को आने वाले दिनों में एक्ट्रेस के और भी कई स्टनिंग लुक्स देखने को मिलने वाले हैं. तो तैयार रहिए अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के लुक्स के दीदार के लिए.
 

Advertisement
Advertisement