रिलीज हुई फिल्म 'गहराइयां' के बारे में बात करने के लिए बहुत कुछ है. शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म अमेजन प्राइम पर 11 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा हो रही है.
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा की यह कहानी इनफिडैलिटी और ट्रॉमा से जुड़ी नजर आई. दीपिका एक ऐसे पुराने खौफनाक सच के साथ जीती दिखीं, जो हर किसी के लिए मुश्किल च्वॉइस हो सकती है.
फिल्म यहीं पर खत्म नहीं होती. इसमें एक पांचवा किरदार भी नजर आया है, वह है सी-साइड विला, जहां इस फिल्म को शूट किया गया है. फिल्म में देखा गया है कि ये चारो कई बार इस विला में वेकेशन पीरियड साथ में एन्जॉय करने गए.
इस प्रॉपर्टी ने फिल्म में एक अहम रोल निभाया है. फिल्म में बताया गया है कि यह अलीबाग में स्थित विला है, लेकिन सच बताएं तो यह गोवा में है. इस होटल का नाम 'अहिल्या' है.
सी-फेसिंग इस विला में करीब नौ कमरे हैं. दो पूल्स हैं, गार्डन है और स्पा एरिया भी बना हुआ है. नेरुल गोवा स्थित इस होटल में अलग-अलग कीमत के कमरे हैं. 21 हजार से लेकर यहां आपको 33 हजार रुपये तक का कमरा मिलेगा.
एक रात की कीमत हां इतनी ही बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर डाइनिंग एरिया से लेकर रूम्स, स्विमिंग पूल, सी-फेसिंग सनसेट, सनराइज, समंदर, शैंपेन, रिलैक्सिंग एरिया तक की फोटोज आप देख सकते हैं.
यहां से डॉल्फिन्स भी डांस करती नजर आ सकती हैं. यह प्रॉपर्टी बहुत ही शांत जगह पर बनी हुई है. स्पेस पूरी तरह से प्राइवेट है. नौ कमरे यहां काफी वेलकमिंग नजर आते हैं.
तीन विला हैं. हर विला में तीन कमरे हैं. दो विला में स्विमिंग पूल हैं. फिल्म की बात करें तो इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.
रजत कपूर और नसीरुद्दीन शाह सपोर्टिंग रोल्स में नजर आ रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- ahilyabythesea, इंस्टाग्राम)