बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ, विक्की कौशल संग 9 दिसंबर को सात फेरे लेने जा रही हैं. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि कटरीना कैफ का वेडिंग आउटफिट सब्यासाची ने डिजाइन किया है. कहा यह भी जा रहा है कि एक्ट्रेस के लहंगे का फैब्रिक सिल्क में है. सब्यासाची ने यह फैब्रिक खुद चुना है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ का परिवार और करीबी दोस्त इस समय राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में हैं और शादी की रस्में चल रही हैं. इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना है. इसमें दीपिका से लेकर अनुष्का, प्रियंका चोपड़ा और सोहा का नाम शामिल है.
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ की शादी का जोड़ा भी सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था. गोल्डन साड़ी के साथ इन्होंने चंदेरी रेड ब्लाउज कैरी किया था.
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत डीवा हैं, जिन्हें सब्यासाची ने न केवल शादी से पहले, बल्कि शादी के बाद की रस्मों के लिए भी तैयार किया था. सब्यासाची के लहंगे और साड़ी में ही अनुष्का ने शादी का हर फंक्शन विराट कोहली संग पूरा किया था.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में वेन्यू पर सात फेरे लिए थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना था. लाल रंग के इस लहंगे का दुपट्टा काफी यूनिक था.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने यूं तो अपने विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनस से दो अलग रीति-रिवाज से शादी रचाई, लेकिन प्रियंका ने अपनी इंडियन वेडिंग सेरेमनी में फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का हैंडमेड डिजाइनर रेड लहंगा पहना था.
एक्ट्रेस बिपाशा बसु का वेडिंग लुक भी खूब पसंद किया गया. बिपाशा बसु ने अपनी शादी में लाल रंग का वेडिंग लहंगा पहना था. फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही बिपाशा बसु की शादी का जोड़ा तैयार किया था. बिपाशा की शादी की तस्वीरें आपको भी जरूर पसंद आई होंगी.
सोहा अली खान ने भी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस की तरह अपनी शादी का जोड़ा तैयार करने की जिम्मेदारी फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी को ही दी थी. गोल्डन लहंगे के साथ सोहा ने ऑरेंज कलर की चुन्नी कैरी की थी.
नवंबर के महीने में राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग सात फेरे लिए थे. इस दौरान पत्रलेखा ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने लाल चुन्नी कैरी की थी. पत्रलेखा के इस लुक को सब्यासाची ने डिजाइन किया था.