Advertisement

बॉलीवुड

मशहूर सिंगर को सगाई टूटने पर हुआ अपने जेंडर का एहसास, किया चौंकाने वाला खुलासा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • 1/7

डिमी लोवाटो ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है कि वह नॉन-बाइनरी हैं और आगे से जेंडर अपने लिए न्यूट्रल प्रोनाउन They/Them का इस्तेमाल करने वाले हैं. डिमी ने अपनी पॉडकास्ट सीरीज 4D में इस बारे में बात की है. 

  • 2/7

डिमी में वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'हर दिन सुबह हम उठते हैं, हर दिन हमें मौका मिलता है कि हम वो बन पाएं जो हम बनना चाहते हैं और जिसकी इच्छा रखते हैं. मैंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा आपके सामने बड़े होकर गुजारा है. आपने अच्छा, बुरा और उसके बीच का सबकुछ देखा है. ना सिर्फ मेरा जीवन मेरे लिए एक सफर रहा है बल्कि मैं उनके लिए भी जा रहा था जो कैमरा की दूसरी तरफ है.'

  • 3/7

उन्होंने आगे लिखा- 'आज वह दिन है जब मैं अपनी जिंदगी का और बड़ा हिस्सा आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं. मैं इस बात को बताते हुए बेहद खुश हूं कि मेरी पहचान नॉन-बाइनरी के रूप में है और मैं आधिकारिक रूप से अपने प्रोनाउन को They और Them में बदल रहा हूं. यह बहुत सारी हीलिंग और खुद पर काम करने से हो पाया है.'

Advertisement
  • 4/7

उन्होंने आगे लिखा- 'मैं अभी भी बहुत कुछ सीख रहा हूं और खुद को एक प्रवक्ता और एक्सपर्ट नहीं समझता हूं. आपके साथ यह बात शेयर करने से मैं अपनी जिंदगी का एक नाजुक हिस्सा आपको दे रहा हूं.' डिमी ने कहा कि वह ऐसा उस लोगों के लिए कर रहे हैं जो अपने अपनों के साथ अपनी असलियत को शेयर नहीं कर पाते. 

  • 5/7

डिमी लोवाटो को अपने फैंस के साथ ओपन होने के लिए जाना जाता है. वह हमेशा से ही फैंस के सामने किसी खुली किताब की तरह रहे हैं. मार्च में उन्होंने कहा था कि वह पैनसेक्सुअल के तौर पर जाने जाते हैं. मार्च की शरूआत में डिमी ने कहा था कि Max Ehrich संग टूटी उनकी सगाई ने उन्हें अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में बड़ा साइन दिया था और सोचने पर मजबूर किया.

  • 6/7

बता दें कि मैक्स संग डिमी लोवाटो का रिश्ता साल 2020 में शुरू हुआ था. दोनों की सगाई जुलाई में हुई थी और सितम्बर में वह अलग हो गए. ग्लैमर संग बात करते हुए डिमी लोवाटो ने कहा था, 'जब मैं बड़ा हो रहा था तब मुझे समझ आया था कि मैं कितना अलग हूं. पिछले साल मेरी एक लड़के से सगाई हुई थी और फिर वह रिश्ता नहीं चला. तब मैंने सोचा कि यह बहुत बड़ा साइन है. मैंने सोचा था कि मैं अपना जीवन किसी के साथ बिताऊंगा. लेकिन जब वो रिश्ता खत्म हुआ तब मुझे राहत महसूस हुई कि अब मैं अपनी असलियत को जी सकता हूं.'

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि डिमी लोवाटो ने साल 2018 में कहा था कि प्यार किसी भी जेंडर में पाया जा सकता है. मालूम हो कि नॉन-बाइनरी का मतलब क्वीर जेंडर के लोग होते हैं जिनकी पहचान ना तो मेल और न ही फीमेल में होती है. वैसे डिमी लोवाटो ही इकलौते ऐसे स्टार नहीं हैं, जो नॉन-बाइनरी के रूप में सामने आए हैं. साल 2019 में सिंगर सैम स्मिथ ने भी ऐसा किया था और जेंडर न्यूट्रल प्रोनाउन का इस्तेमाल करना शुरू किया था. 

फोटोज: डिमी लोवाटो ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement