बॉलीवुड की बोल्ड एंड सिजलिंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने फैंस के संडे को खास बना दिया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बिकिनी में अपने सुपर गॉर्जियस फोटोज शेयर किए हैं. नए फोटोज में दिशा का चार्मिंग अंदाज देखते ही बनता है.
दिशा पाटनी ने स्ट्रैप्लेस बिकिनी में अपनी दो फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. दिशा की इन मिरर बिकिनी फोटोज ने सामने आते ही सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर हाई कर दिया है. एक्ट्रेस अपने सिजलिंग बिकिनी लुक से वाकई कहर ढा रही हैं.
दिशा ने बिकिनी के साथ अपने मेकअप को न्यूड रखा है. नेचुरल ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बनता है.
बिकिनी पहने दिशा मिरर में देखकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में दिशा का ग्लो और उनका किलर अंदाज किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है.
एक्ट्रेस की फोटोज को महज 1 घंटे के अंदर 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- Gorgeous 😮😮😮😮, एक दूसरे यूजर ने लिखा- You're lovely🔥🌟.
दिशा अक्सर ही अपने फैबुलस बिकिनी फोटोज फैंस संग शेयर करके उन्हें इंप्रेस करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस के नए बिकिनी लुक ने फैंस की धड़कनों को एक बार फिर से तेज कर दिया है.
दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म योद्धा में नजर आएंगी. इसके अलावा दिशा के पास मोहित सुरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न भी है. फैंस बेसब्री से एक्ट्रेस की फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस के बिकिनी लुक की बात करें तो दिशा के फोटोज ने फैंस के दिलों को जीत लिया है.
(Photos Credit- @@dishapatani Instagram)