कुछ दिनों पहले भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं 22 साल की एडलिन क्वाडरोस कैस्टेलिनो ने 69वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में तीसरे रनअर-अप का खिताब अपने नाम किया है. एडलिन 'मिस इंडिया यूनिवर्स' तो नहीं बन पाईं, लेकिन सवाल के जवाब से उन्होंने जजेज को इंप्रेस जरूर किया. यह पेजेंट फ्लोरिडा, यूएसए में हुआ था. साल 2001 में सेलिना जेटली चौथी रनर-अप बनी थीं. इसके दो दशक बाद एडलिन पहली भारतीय डेलीगेट बनीं, जिसने टॉप 5 में अपनी हाजरी दर्ज कराई. बता दें कि सुष्मिता सेन, जूही चावला और लारा दत्ता ने यही ब्यूटी पेजेंट जीतकर बॉलीवुड की ओर रुख किया था. करियर भी इनका सक्सेसफुल रहा. इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रियंका चोपड़ा, दो ऐसे अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने ग्लोबल पैमाने पर अपनी पहचान बनाई. आइए ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने ब्यूटी पेजेंट का ताज जीतकर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है.
रकुल प्रीत सिंह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे व्यस्त एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, इन्होंने तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी खूब नाम कमाया है. 'फेमिना मिस इंडिया पेजेंट 2011' से यह सुर्खियों में आई थीं. यह पांचवे स्थान पर आई थीं. इसके अलावा पांच सब टाइटल्स भी इन्होंने अपने नाम किए थे. इसमें 'फ्रेश फेस ब्यूटीफुल स्माइल' और 'मिस टैलेंटेड' जैसे खिताब शामिल रहे.
साल 2011 में उर्वशी रौतेला ने 'मिस टूरिज्म वर्ल्ड' और 'मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर 2011' का खिताब जीता था. इन्होंने कई बॉलीवुड ऑफर रिजेक्ट किए, क्योंकि वह मिस यूनिवर्स की तैयारी में जुट गई थीं. साल 2012 में यह मिस यूनिवर्स बनीं. खिताब जीतने के लिए एक्ट्रेस की उम्र कम थी, इसलिए इसे उन्हें त्यागना पड़ा. इसके बाद उर्वशी ने फिल्म 'सिंह साब दी ग्रेट' से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसमें यह सनी देओल संग नजर आई थीं. सपना पूरा करने से इन्हें कोई नहीं रोक सका. साल 2015 में इन्होनें फिर से इसे पेजेंट में हिस्सा लिया.
साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा बूल क्राउन भारत लेकर आई थीं. इसके 17 साल बाद मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में यह क्राउन (मिस यूनिवर्स) जीता. चाइना में हुई इस प्रतियोगिता में मानुषी ने प्रूव किया था कि वह खूबसूरती के साथ अपने पास दिमाग भी रखती हैं. क्राउन जीतने के दो साल बाद इन्होंने यश राज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म साइन की. 'पृथ्वीराज' में मानुषी, अक्षय कुमार संग नजर आने वाली हैं.
दिशा पाटनी ने यह साबित किया कि आपको बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए किसी इंटरनेशन खिताब को जीतने की जरूरत नहीं. साल 2013 में दिशा पाटनी ने 'फेमिना मिस इंडिया इंदौर' का खिताब जीता था. यह उसमें पहली रनर-अप बनी थीं. इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. आज दिशा सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखने के साथ बड़े-बड़े सितारों संग काम कर चुकी हैं.
पेजेंट वर्ल्ड में अपना नाम दाखिल करने के बाद पूजा चोपड़ा ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म 'कमांडो' में यह विद्युत जामवाल के साथ नजर आई थीं. साल 2009 में इन्होंने 'मिस इंडिया' का खिताब जीता था. इसके बाद इसी साल इन्होंने 'मिस वर्ल्ड' में भारत का प्रतिनिधित्व किया. फाइनल कोरोनेशन की रात से कुछ समय पहले पूजा के पैर में चोट लग गई थी, फिर भी वह प्रतियोगिता का हिस्सा रहीं. टॉप 16 में यह पहुंची थीं. पहली भारतीय महिला बनी थीं, जिन्होंने 'ब्यूटी विद अ पर्पस' टाइटल अपने नाम किया था.
पूजा हेगड़े इस समय तेजी से इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही हैं. इनके पास कई बॉलीवुज सितारों के साथ काम करने के प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली', रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस', प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' शामिल है. साल 2009 में पूजा हेगड़े ने 'मिस इंडिया' प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, लेकिन वह एलीमिनेट हो गई थीं. इसके बाद इसके अगले साल इन्होंने 'मिस यूनिवर्स इंडिया' में हिस्सा लिया, जहां यह सेकेंड रनर-अप रहीं.
'गो गोवा गॉन' एक्ट्रेस पूजा गुप्ता ने बॉलीवुड डेब्यू साल 2011 में फिल्म 'फालतू' से किया था. इसमें जैकी भगनानी मुख्य भूमिका में नजर आए थे, रेमो डिसूजा ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. फिल्मों में कदम रखने से पहले पूजा ने साल 2007 में 'मिस इंडिया' में हिस्सा लिया था. यहां इन्होंने 'मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता और 'मिस यूनिवर्स' 2007 में इन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. ये टॉप 10 तक पहुंची थीं.
(फोटो क्रेडिट- Getty images)