बॉलीवुड में बड़ी-बड़ी पार्टियों का चलन काफी आम है. होली से लेकर दिवाली तक, कई त्यौहार पर पूरा बॉलीवुड साथ आता है. बॉलीवुड के कई ऐसे परिवार हैं जो हर साल बड़ी-बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं. लेकिन इस साल दिवाली पर बॉलीवुड शांत है. कोरोना ने सभी को घर में रहने को मजबूर कर दिया है.
लेकिन पिछले साल की ये तस्वीरें गवाह हैं कि बॉलीवुड ने दिवाली जबरदस्त अंदाज में मनाई थी. सभी ने खूब धमाल-मस्ती की थी. जरा ये तस्वीर देखिए जिसमें अक्षय कुमार अपने परिवार संग पोज दे रहे हैं.
बॉलीवुड पार्टियों में फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियां भी हर बार शिरकत करती थीं. उनका स्वैग तो हर पार्टी की जान बनता है. पिछले साल ऐसी ही एक पार्टी में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर को देखा गया था.
टीवी क्वीन एकता कपूर तो हर साल दिवाली पर लैविश पार्टी करती हैं. इस साल भी उन्होंने छोटी पार्टी ऑर्गनाइज की है. लेकिन पिछले साल उनके पूरे परिवार ने इस त्योहार अलग ही अंदाज में मनाया था. तस्वीर में जितेंद्र संग तुषार कपूर और एकता कपूर नजर आ रही हैं.
हमेशा एनर्जी से भरे रहने वाले कार्तिक आर्यन हर पार्टी में जान फूंक देते हैं. बॉलीवुड की हर बड़ी पार्टी में उनकी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाई जाती है. ऐसे में पिछले साल भी दिवाली के मौके पर एक्टर ने काफी एन्जॉय किया था.
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता रहा है. उन्होंने कई बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज की हैं. ऐसे में मुकेश अंबानी की हर पार्टी में बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स देखने को मिलते हैं. पिछले साल दिवाली के मौके पर अभिषेक बच्चन ने भी उनकी पार्टी अटेंड की थी.
मुकेश अंबानी ने न्यू ईयर से लेकर दिवाली तक, हर मौके पर बड़ी पार्टी का आयोजन किया है. वे अपनी व्यस्त जिंदगी से समय निकालते हुए हमेशा बॉलीवुड संग खूब एन्जॉय करते हैं. उनकी पत्नी नीता अंबानी भी हमेशा इन पार्टियों में दिख जाती हैं.
एक्टर ऋषि कपूर अब जरूर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन जब तक वे जिंदा थे, उन्होंने एक जिंदादिल जिंदगी बिताई थी. एक्टर हमेशा खुलकर जिया करते थे. वे बॉलीवुड की हर पार्टी में खूब मस्ती करते थे. दिवाली पार्टी की इस फोटो में वे अपनी पत्नी नीतू कपूर संग नजर आ रहे हैं. फोटो में उनकी बेटी ऋद्धिमा भी नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड के किंग खान खुद तो कई पार्टी ऑर्गनाइज करते ही हैं, लेकिन वे कई पार्टियों की शोभा भी बढ़ाते हैं. एक्टर दिवाली से लेकर होली तक, हर त्योहार को खुलकर मनाते हैं. पार्टी में उनका लाइमलाइट लूटना तो अब आम बात हो गई है.