Advertisement

बॉलीवुड

याद है शाहरुख संग दिखी ये बच्ची? कसौटी में बनी मिस्टर बजाज की बेटी, अब पहचानना मुश्किल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 1/8

अगर आपने टीवी के आइकॉनिक शो 'कसौटी जिंदगी की' को देखा है, तो उसमें दिखी क्यूट और बेहद प्यारी छोटी बच्ची तो याद ही होगी. सीरियल में स्नेहा बजाज के रोल में दिखी ये क्यूट बच्ची अब बड़ी हो गई है. इस खूबसूरत बच्ची का नाम श्रेया शर्मा है. कई फिल्मों और शोज में दिखीं श्रेया ने शाहरुख खान संग भी स्क्रीन शेयर किया है.
 

  • 2/8

श्रेया क्विज रियलिटी शो में 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं' में शाहरुख खान संग नजर आई थीं. एक्ट्रेस के इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो 2016 में शेयर की गई थी. इमसें श्रेया किंग खान को गाल पर किस कर रही हैं.

  • 3/8

लिटिल श्रेया अब बड़ी हो गई हैं. इसी के साथ वे और मॉर्डन, खूबसूरत दिखने लगी हैं. 25 साल की श्रेया को देख एक बार को आप उन्हें पहचानने में मात खा जाएंगे.  श्रेया का वजन भी बढ़ गया है. जिसकी वजह से उनका लुक काफी बदला हुआ लग रहा है.   

Advertisement
  • 4/8


श्रेया ने हिंदी, तमिल और तेलुगू मूवीज में काम किया है. सीरियल कसौटी जिंदगी की से उन्हें फेम मिला. स्नेहा बजाज के रोल में श्रेया ने कई अवॉर्ड्स जीते. उनकी दमदार एक्टिंग और मासूमियत को लोगों ने खूब पसंद किया.

  • 5/8

श्रेया कितनी टैलेंटेड हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि वे नेशनल अवॉर्ड विनर भी हैं. फिल्म चिल्लर पार्टी के लिए श्रेया को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला था. ये मूवी 2011 में रिलीज हुई थी.  

  • 6/8

हिमाचल प्रदेश में पैदा हुईं श्रेया के पिता इंजीनियर हैं. उनकी मां डायटीशियन हैं. जो डाइट क्लीनिक चलाती हैं.  श्रेया लॉ में ग्रैजुएशन किया है. अभी वो एडवोकेट की प्रैक्टिस कर रही हैं. 

Advertisement
  • 7/8

श्रेया इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं. उनके 408K फॉलोअर्स हैं. श्रेया स्टाइलिश हैं. ट्रैडिशनल लुक हो या वेस्टर्न, हर आउटफिट को सही से कैरी करना श्रेया अच्छे से जानती हैं. 
 

  • 8/8

श्रेया अब इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं. लगता है उन्होंने शोबिज से दूरी बनाई है. श्रेया की पिछली फिल्म निर्मला कोन्वेंट थी. फिल्मों और शोज के अलावा वे ऐड्स और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आई हैं.
 

(Photos: Shriya Sharma Instagram)

Advertisement
Advertisement