Advertisement

बॉलीवुड

नोरा फतेही से जैकलीन तक, Durga Puja पर सेलेब्स की तरह स्टाइल करें ट्रेडिशनल 'लाल पाड़ साड़ी'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 1/9

नवरात्रि में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व होता है. दुर्गा पूजा के समय तीन चीजों को खासतौर पर अहमियत दी जाती है- पहला अच्छा खाना, दूसरा नए कपड़े पहनना और तीसरा रात भर पंडाल लगाना. दुर्गा पूजा के लिए महिलाएं पहले से ही अपने कपड़ों और लुक्स को लेकर तैयारियां शुरू कर देती हैं. 
 

  • 2/9

नवरात्रि के बाकी दिनों में तो सलवार सूट से लेकर गाउन या दूसरी तरह के इंडियन आउफिट्स पहने जा सकते हैं. लेकिन बंगाल में दुर्गा पूजा के समय विशेष रूप से ट्रेडिशनल 'लाल पाड़ साड़ी' साड़ी पहनने का रिवाज है. 

  • 3/9

क्या होती है लाल पाड़ साड़ी?

पारंपरिक 'लाल पाड़ सादा साड़ी', सफेद रंग की साड़ी होती है, जिसमें चारों तरफ लाल रंग का बॉर्डर होता है. बंगाल में दुर्गा पूजा के समय इस तरह की साड़ी पहनना एक परंपरा की तरह माना जाता है. अगर आप भी इस बार लाल पाड़ साड़ी पहनने की प्लानिंग कर रही हैं तो हम आपको कुछ सेलेब्स की लुक्स दिखा रहे हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं. 

Advertisement
  • 4/9

नोरा फतेही अपने लुक्स को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. नोरा ट्रेडिशनल लुक्स को भी ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. आप भी इस बार दुर्गा पूजा में नोरा फतेही की तरह रेड बॉर्डर वाली चिकनकारी साड़ी पहनकर स्टनिंग लुक पा सकती हैं. नोरा की साड़ी पर जरदोजी का काम हुआ है. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी के साथ रेड बॉर्डर काफी जंच रहा है. नोरा की तरह आप भी इस लुक को ज्वैलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं.

  • 5/9

अष्टमी पर क्या पहनें? अगर ये सवाल आपको भी परेशान कर रहा है तो विद्या बालन की तरह यह लाल पाड़ सादा साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. साड़ी के व्हाइट बेस पर गोल्डन फ्लोरल प्रिंट और बॉर्डल पर गोल्डन जरी का काम काफी अच्छा लग रहा है. आप अपनी इस साड़ी लुक को मिनिमल मेकअप और हेयर बन के साथ कंप्लीट कर सकती हैं. 
 

  • 6/9

मॉडर्न फैशन वर्ल्ड में अगर आप भी अपनी ट्रेडिशनल साड़ी को इंडोवेस्टर्न लुक देना चाहती हैं तो आप जैकलीन फर्नांडीज की तरह अपनी लाल पाड़ सादा साड़ी को इस तरह से मॉर्डन टच देकर पहन सकती हैं. 
 

Advertisement
  • 7/9

न्यू फैशन वर्ल्ड में कई लोगों को ग्लैमरस लुक्स ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं. अगर आप भी साड़ी में एक ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी की तरह इस तरह की व्हाइट साड़ी को फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज के साथ टीमअप करके पहन सकती हैं. इस लुक पर आप बालों को कर्ली स्टाइल देकर सेलेब्स की तरह एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. 

  • 8/9

लाल पाड़ सादा साड़ी में बिपाशा बसु के लुक्स हर साल वायरल रहते हैं. आप भी इस साल दुर्गा पूजा में बिपाशा की तरह यह ट्रेडिशनल लुक कैरी करके लोगों की भीड़ में सबसे अलग और खास दिख सकती हैं. बिपाशा की तरह आप साड़ी के साथ गोल्डन ईयर रिंग्स पहन सकती हैं और बालों को बन स्टाइल में बनाकर अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं. 
 

  • 9/9

इस दुर्गा पूजा पर अगर आप अपनी लुक को सिंपल और एलीगेंट रखना चाहती हैं तो स्वास्तिका मुखर्जी की तरह इस तरह की लाल पाड़ साड़ी पहन सकती हैं. कॉटन की इस साड़ी पर चौड़ा रेड कलर का बॉर्डर है. गर्मी के मौसम में यह कॉटन की साड़ी काफी कंफर्टेबल रहेगी और इसे हर कोई आसानी से कैरी कर सकता है. आप अपनी इस साड़ी को ज्वैलरी और मिनिमल मेकअक के साथ ग्लैम टच दे सकती हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement