Advertisement

बॉलीवुड

फरदीन खान ने घटाया वजन, नया लुक देखकर फैंस हुए हैरान, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/7

फिल्म प्रेम अगन से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले एक्टर फरदीन खान पिछले लम्बे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. फरदीन खान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन विवादों और फिल्मों की असफलताओं के चलते उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से किनारा कर लिया. हालांकि अब लगता है कि वह वापसी करने के लिए तैयार है. 

  • 2/7

फेमस सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम में हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फरदीन खान की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में फरदीन बेहद फिट नजर आ रहे हैं और उनके शार्प लुक और हेयरस्टाइल की खूब तारीफ हो रही है. डेनिम शर्ट और एविएटर चश्मा पहने फरदीन काफी हैंडसम लग रहे हैं.  

  • 3/7

अपने पोस्ट में आलिम हाकिम ने लिखा, ''जब गुड लुक्स आ जाएं तो आपकी जॉब आसान हो जाती है. हैंडसम फरदीन खान धमाके के साथ वापस आ गए हैं. बता दें कि इन फोटोज से माना जा रहा है कि बड़े पर्दे पर भी फरदीन खान की एंट्री को सकती है. 

Advertisement
  • 4/7

मालूम हो कि कुछ महीनों पहले फरदीन खान को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के मुंबई ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था. फरदीन उस समय भी बेहतर और फिट नजर आ रहे थे. ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने फरदीन खान को देखकर पता चल रहा है कि वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. 

  • 5/7

बात करें फरदीन खान के मोटापे और उससे जुड़े विवाद के बारे में तो एक समय पर बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल फरदीन खान के बढ़े वजन के चर्चे साल 2016 में होने शुरू हुए थे. उन्हें सहाराश्री सुब्रत रॉय और अपनी बहन लैला के साथ स्पॉट किया गया था. उस समय फरदीन काफी अलग नजर आए थे. 

  • 6/7

उनका चेहरा भरा हुआ था और दाढ़ी सफेद हो गयी थी. लम्बे बालों में वह अलग ही लग रहे थे. साथ ही उन्हें एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. फैन्स जहां एक्टर को देखकर हैरान थे तो वही सोशल मीडिया ट्रोल्स ने फरदीन के मोटापे का बहुत मजाक उड़ाया था. लेकिन अब सीन पलट चुका है. अब फरदीन खान अपनी फिट शेप में वापस आ रहे है.

Advertisement
  • 7/7

फरदीन खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म प्रेम अगन से की थी. इसके बाद उन्होंने ओम जय जगदीश, नो एंट्री, हे बेबी संग प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी पिछली बार फिल्म दूल्हा मिल गया थी, जो साल 2010 में आई थी. इसके बाद फरदीन कभी बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement