Advertisement

बॉलीवुड

'तूफान' मचाने को तैयार फरहान अख्तर, शेयर की स्पेशल पोस्ट

aajtak.in
  • 27 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/8

एक्टर फरहान अख्तर साल में फिल्म जरूर कम करते हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग ऐसी रहती है कि सारी मेहनत वसूल लगती है. उनका काम इतना शानदार है कि सभी उनकी तारीफ करते रह जाते हैं.

  • 2/8

भाग मिल्खा भाग के बाद से तो फरहान को बायोपिक स्पेशलिस्ट भी कहा जाने लगा है. वे जिस अंदाज में किसी किरदार में ढल जाते हैं, वैसा शायद ही कोई दूसरा करता हो.

  • 3/8

अब फरहान बड़े पर्दे पर तूफान मचाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर भाग मिल्खा भाग डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा संग हाथ मिला लिया है. वे लंबे समय से तूफान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
 

Advertisement
  • 4/8

फरहान ने बॉक्सिंग डे पर अपनी एक तूफानी फोटो शेयर की है. फोटो में फरहान ने बॉक्सिंग ग्लब पहन रखे हैं और वे बॉक्सर की तरह पोज दे रहे हैं. उस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है- जब आप को 24 घंटे और सातों दिन सिर्फ बॉक्सिंग के दाव-पेच ही करने होते हैं, ऐसे में एक तूफानी पोस्ट तो बनती है. मेरी तरफ से क्रिसमस की बधाई.

  • 5/8

अब ये पहली बार नहीं है जब फरहान ने अपनी तूफानी फोटो शेयर की हो. जब से उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू किया, उनका अंदाज बिल्कुल बदल चुका है. वे लगातार सेट से फोटोज शेयर कर रहे हैं.
 

  • 6/8

आपको जानकर हैरानी होगी कि खुद एक प्रोफेशनल मु्क्केबाज बनाने के लिए फरहान सीधे असली बॉक्सर संग प्रैक्टिस कर रहे हैं. वे उन्हीं से सीधी टक्कर लेते हैं और दाव-पेच सीखते हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

मालूम हो कि फरहान की तूफान अक्टूबर 2020 में रिलीज होने थी. खुद फरहान ने ऐसे ऐलान किए थे. लेकिन कोरोना वायरस ने सारा प्लान बदल दिया.

  • 8/8

अब उम्मीद की जा रही है कि फरहान की तूफान को अगले साल रिलीज किया जाएगा. फिल्म में फरहान का लुक देख फैन्स काफी उत्साहित हैं और उन्हें लग रहा है कि फिर कुछ बड़ा धमाल होने वाला है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement