पॉपस्टार रिहाना का किसान आंदोलन पर किया गया ट्वीट वायरल हो गया है. जो आंदोलन पहले देश तक सीमित दिख रहा था, अब कई बड़े सेलेब्स इस पर रिएक्ट कर रहे हैं.
फिल्मी जगत में भी रिहाना के ट्वीट के बाद से हलचल तेज हो गई है. जब से रिहाना ने किसान आंदोलन पर चर्चा की जरूरत बताई है, सेलेब्स लगातार इस पर रिएक्ट कर रहे हैं.
रिहाना के ट्वीट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. लेकिन इस मुद्दे पर सबसे पहले कंगना रनौत ने अपने ही अंदाज में रिहाना को जवाब दे दिया है. कंगना ने सिंगर को फटकार लगाई है.
कंगना ने ट्वीट में लिखा- सके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाह रहे हैं. ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ. हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें.
अब कंगना ने तो जरूर इस अंदाज में रिएक्ट किया, लेकिन रिहाना के समर्थन में भी बॉलीवुड सेलेब्स ने आवाज बुलंद की. सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बिना कुछ बोले ही बड़ा संदेश दे दिया.
दिलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिहाना का एक फोटो शेयर किया है. बस उस एक फोटो के जरिए उन्होंने बता दिया है कि वे भी रिहाना से सहमत नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी रिहाना की दिल खोलकर तारीफ की है. लगातार सरकार के खिलाफ स्टैंड लेने वालीं स्वरा ने कई सारे इमोजी के जरिए रिहाना की तारीफ की है.
वहीं 'मैडम चीफ मिनिस्टर' ऋचा चड्ढा ने भी हार्ट इमोजी के जरिए रिहाना के ट्वीट पर अपना समर्थन जताया है. उन्होंने भी बिना कुछ बोले ही इशारों में अपना सपोर्ट दे दिया है.
इस लिस्ट में शिबानी दांडेकर का नाम भी सामने आया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर रिहाना का वो ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है- THIS.इस रिएक्शन में उनका गुस्सा साफ समझा जा सकता है.
टीवी स्टार श्रुति सेठ ने भी रिहाना के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है. उनकी नजरों में जो काम अभी तक नहीं हो रहा था, अब उनके ट्वीट के बाद वो शुरू हो चुका है. उनकी नजरों में अब किसान आंदोलन पर फिर चर्चा शुरू हो गई.
टीवी एक्टर नकुल मेहता ने सीधे-सीधे तंज कस दिया है. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई है कि अब तक रिहाना का ट्विटर हैंडर सस्पेंड क्यों नहीं किया गया. वहीं डिसाइनर फराह खान अली ने भी रिहाना की तारीफ में ट्वीट किया.