Advertisement

बॉलीवुड

2 बार हुआ ब्रेन हैमरेज, इलाज में खत्म हुई पूंजी, गुमनामी में जी रहे दादा साहब फाल्के पाने वाले ये आर्टिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • 1/9

सागर फिल्म में काम करने वाले आर्ट डायरेक्टर लीलाधर सावंत आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. वो अपना खर्चा घर में रहने वाले किरायदार के किराए से चला रहे हैं. लीलाधर सावंत की जुबान ने भी साथ छोड़ दिया है. उनकी पत्नी ने आर्थिक तंगी और लीलाधर सावंत की बीमारी को लेकर बात की हैं.

  • 2/9

आजतक से बातचीत में लीलाधर सावंत की पत्नी ने कहा- उन्होंने फिल्मी दुनिया में 25 साल काम किया है. लीलाधर सावंत फिल्मों में स्टेज बनाते थे. 

  • 3/9

लीलाधर सावंत ने जिंदगी में खूब काम किया. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब वो बिमारी से घिर गए. उनकी पत्नी पुष्पा ने बताया- लीलाधर की बाईपास सर्जरी और 2 बार ब्रेन हैमरेज हो चुका है. इसके इलाज में पूरी जमा पूंजी खर्च हो गई है.

Advertisement
  • 4/9

इतना ही नही सबसे हंस बोलकर रहने वाले लीलाधर की जुबान ने भी उनका साथ छोड़ दिया है.

  • 5/9

बता दें कि लीलाधर सावंत महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले के जउल्का गांव में रहते हैं. वो पिछले 10 सालों से वहीं हैं. उन्होंने सागर, हत्या, 110 डेज, दीवाना, हद कर दी अपने जैसी कुल 177 फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन दिया है.
 

  • 6/9

लीलाधर सावंत को अपने काम के लिए कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें फिल्मी जगत का सर्वोच्च अवॉर्ड दादा साहब फाल्के, फिल्मफेयर अवॉर्ड, मानिकचन्द अवार्ड मिल चुके हैं.

Advertisement
  • 7/9

लीलाधर की पत्नी ने आगे बताया- उन्होंने गोविंदा को काम दिलवाने के लिए भी सिफारिश की थी. ये बात फिल्म हत्या की है. हत्या में काम दिलवाने के लिए लीलाधर ने डायरेक्टर कीर्ति कुमार से गोविंदा की सिफारिश लीलाधर ने की थी.

  • 8/9

लीलाधर की पत्नी पुष्पा ने लीलाधर सावंत के जानने और चाहने वालों से सपोर्ट करने के लिए आग्रह भी किया है. 

  • 9/9

रिपोर्ट- Zaka Khan  
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement