Advertisement

बॉलीवुड

गोरेगांव के फिल्म स्टूडियो में लगी आग, प्रभास-सैफ की फिल्म आदिपुरुष का हुआ था मुहूर्त

पिया हिंगोरानी
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • 1/8

गोरेगांव फिल्म स्टूडियो में आग लगने की खबर सामने आई है. आग लगने की वजह से हर तरफ धुंआ-धुंआ हो गया है. घटनास्थल पर कई सारी फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची.

Byline- Piya Hingorani 

  • 2/8

आग लगने की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण लगी है. चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है.

  • 3/8

गोरेगांव के बांगुरनगर के जिस फिल्म स्टूडियो में आग लगी, उससे कुछ ही घंटे पहले वहां पर बॉलीवुड फिल्म "आदिपुरुष" का मुहूर्त किया गया था और उस मुहूर्त में अभिनेता सैफ अली खान मौजूद थे.

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग इसी स्टूडियो में की जाने वाली थी. इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा बाहुबली फेम अभिनेता प्रभास भी लीड रोल करने वाले हैं.

  • 5/8

बांगुर नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने के कुछ ही घंटे पहले सैफ अली खान इस फिल्म के मुहूर्त में उस स्टूडियो में मौजूद थे. फिलहाल आग कैसे लगी इस बात की पुष्टि अभी भी नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है.

  • 6/8

आदिपुरुष की बात करें तो इसका निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट में प्रभास लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. वहीं एक्टर सैफ अली खान फिल्म में निगेटिव शेड में नजर आएंगे.
 

Advertisement
  • 7/8

फिल्म में अपने खतरनाक लुक की वजह से सैफ अली खान पहले से ही चर्चा में चल रहे हैं. फिल्म 14 अगस्त, 2022 को रिलीज की जाएगी.

  • 8/8

बता दें कि सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव इनदिनों विवादों में चल रही है. वेब सीरीज में एक सीन पर भगवान शिव का मजाक उड़ाने और हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था. देश के विभिन्न राज्यों में इस वेब सीरीज को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement