कोरोना वायरस की वजह से 2020 काफी मुश्किलों भरा साल रहा. लेकिन कुछ लोगों के लिए ये साल खुशियां लेकर आया. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों के घर किलकारियां गूंजी. शिल्पा शेट्टी, अमृता राव और नताशा स्टेनकोविक मां बनीं. तो वहीं अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, अनिता हसनंदानी ने प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज सुनाई...
अनुष्का शर्मा
इस साल 27 अगस्त 2020 में, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझी की थी, कि वे दोनों पेरेंट्स बनने वाले है. दोनों ने साथ में एक फोटो भी शेयर की थी. तस्वीर में अनुष्का शर्मा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था.
करीना कपूर
करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. 12 अगस्त 2020 को सैफ और करीना ने आधिकारिक रूप से इसकी एनाउंसमेंट की थी. करीना के प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से सभी बधाईयां दी गईं. करीना को अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए स्पॉट किया जाता है. करीना प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम कर रही हैं.
अमृता राव
एक्ट्रेस अमृता राव के घर 1 नवंबर को किलकारियां गूंजी. उन्होंने अपने बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने पोस्ट कर लिखा था- लड़का हुआ है...अमृता और बेबी दोनों बिल्कुल ठीक हैं. आपकी ओर से इतना प्यार देखकर खुद को खुशकिस्मत समझते हैं हम...थैंक्यू!
अनिता हसनंदानी
टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं. अनिता और रोहित ने एक बेहद क्यूट वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर ऐलान किया था कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. अनिता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि अब वो दो से तीन होने जा रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी
फरवरी महीने में शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ था. सेरोगेसी के जरिए शिल्पा शेट्टी के घर बेटी ने जन्म लिया. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर बेटी के हाथ की तस्वीर शेयर की थी.
नताशा स्टेनकोविक
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने मई में घर में आने वाले नए मेहमान की खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया था. बेबी बंप के साथ नताशा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. अगस्त महीने में दोनों के पेरेंट्स बनने की खबर आई. नताशा ने बेटे को जन्म दिया.
टीजे सिधु
इसी साल अगस्त में करणवीर बोहरा के बर्थडे के मौके पर करणवीर और टीजे ने अपने तीसरे बच्चे के आने का ऐलान किया था. दोनों ने साथ में एक खूबसूरत सा फोटोशूट शेयर किया था और गुडन्यूज के बारे में बताया था.
शिखा सिंह
जून महीने में कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह मां बन गईं. एक्ट्रेस के घर नन्ही परी ने जन्म लिया. 22 अप्रैल को शिखा सिंह ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. उन्होंने प्रेग्नेंसी फेज जमकर एंजॉय किया था.
एकता कौल
टीवी एक्ट्रेस एकता कौल ने 4 जून 2020 को बेटे को जन्म दिया था. एकता ने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से उनकी वर्चुअल गोदभराई हुई थी.